Chhattisgarh Budget 2025: सरकारी कर्मचारियों के लिए 'पेंशन फंड' की घोषणा, राज्य को डिजिटल और सुरक्षित बनाने पर जोर

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025-26 के लिए 1.62 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पहली बार "पेंशन फंड" और "छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड" की घोषणा की गई है।

CG Government Employees DA Hike

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने बजट पेश किया, जिसमें राज्य को डिजिटल, सुरक्षित और विकसित बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पहली बार "पेंशन फंड" और "छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड" की घोषणा की गई है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित होगी।

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान

  • देश में पहली बार पेंशन फंड की घोषणा  

[caption id="attachment_770068" align="alignnone" width="1044"]cg budget देश में पहली बार पेंशन फंड की घोषणा[/caption]

छत्तीसगढ़ सरकार ने देश में पहली बार "पेंशन फंड" बनाने की घोषणा की है, जिससे सरकारी कर्मचारियों की पेंशन सुरक्षित होगी। इसके लिए 456 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है। साथ ही, पेंशन व्यवस्था को स्थिर और सुनियोजित बनाने के लिए एक नया अधिनियम बनाया जाएगा। यह कदम कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करेगा।  

  • छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड की स्थापना 

[caption id="attachment_770069" align="alignnone" width="1083"]cg budget 2025 छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड की स्थापना[/caption]

राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड की स्थापना की जाएगा। यह फंड राज्य के आर्थिक विकास और स्थिरता को बढ़ावा देगा। सरकार का यह कदम राज्य की आर्थिक नींव को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होगा।

बजट 2025 में राज्य के विकास को मिलेगी नई गति

इस बजट (Chhattisgarh Budget 2025) के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को देश के सबसे उन्नत राज्यों में शामिल करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। शिक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सेवाओं और आर्थिक स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया गया है।

पहले ज्ञान अब गति का बजट

बता दें कि साल 2024-25 के बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) पर विशेष ध्यान दिया गया था। विष्‍णुदेव साय सरकार का पहला बजट ज्ञान पर आधारित था। अब सरकार ने दूसरा बजट में ‘GATI’ थीम को केंद्र में रखा है। GATI का अर्थ है:

  • G: गुड गवर्नेंस
  • A: एक्सेलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • T: टेक्नोलॉजी
  • I: इंडस्ट्रियल ग्रोथ

इस बजट में शिक्षा, रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, धर्म-संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले: मेडिकल फील्ड में पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी, सरकार का इन प्रोजेक्ट्स पर फोकस

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ बजट 2024: छोटे कारोबारियों की VAT बकाया राशि होगी माफ, ई-वे बिल की सीमा भी बढ़ेगी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article