Chhattisgarh Board Toppers: इस वक्त की बड़ी खास खबर छत्तीसगढ़ से सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को राज्य के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को हवाई सफर का लुत्फ उठाने का मौका मिला है। जहां पर ये खास तोहफा सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को खास अंदाज में सम्मानित करने के लिए दिया है।
टॉपर ने उठाया मजा
आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को राज्य सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से टॉपर बच्चों को आसमान में उड़ान भरेंगे, हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थी ही सैर कराया जाएगा. इसके अनुसार 125 छात्रों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर 18 बार उड़ान भरेगी। बताया जा रहा है कि, सफर से पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टॉपर बच्चों के परिजनों से सहमति के लिए हस्ताक्षर युक्त पत्र मांगा था। जिस पर अब तक 119 छात्रों के परिजनों की सहमति पत्र मिले थे। बता दें कि, 6 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि मैं कब हेलीकॉप्टर में बैठूंगी. मुख्यमंत्री ने इस पर कहा था कि जब तुम 12वीं कक्षा में टॉप करोगी, तब तुमको हेलीकॉप्टर में बैठाएंगे।
#WATCH छत्तीसगढ़: रायपुर में 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई गई।
CM ने घोषणा किया था कि 10वीं और 12वीं में जो बच्चे टॉप करेंगे उनको हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। बच्चों के मन में उत्साह है: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम pic.twitter.com/0EQgI7DU2F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2022
125 छात्रों को कराई सैर
आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को सुबह 8 बजे से टॉपर बच्चों को हवाई जहाज की सैर कराई गई। यहां पर हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थी ही सैर कराया गया इसके अनुसार 125 छात्रों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर 18 बार उड़ान भरी वहीं शुक्रवार को टॉपर बच्चों को राइड से पहले जरूरी प्रशिक्षण दिया गया था।