हाइलाइट्स
-
कॉपियों की जांच 15 अप्रैल तक होगी पूरी
-
मई में आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट
-
तनाव दूर करने छात्रों की काउंसलिंग
CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं के बाद अब उसके परीणाम का इंतजार छात्र कर रहे हैं। हालांकि अभी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कॉपियों की जांच कराई जा रही है।
कॉपियों की जांच 15 अप्रैल तक की जाएगी। इसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
इससे पहले छत्तीसगढ़ (CG Board Result) में छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने और उन्हें तनाव मुक्त रखने के लिए माशिमं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जहां छात्र फोन कर अपनी समस्या बताकर तनाव मुक्त रह सकते हैं।
23 मार्च तक हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board Result) के कक्षा 10वीं (cg board 10th result) और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।
इसके बाद सैद्धांतिक परीक्षाओं (cg board 10th result) की बात करें तो मैट्रिक परीक्षाएं (cg board 12th result) 2 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक हुई।
छात्रों को सलाह देंगे काउंसलर
छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड (CG Board Result) की परीक्षाएं शुरू होने से पहले हेल्पलाइन शुरू की थी। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से छात्रों को परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स भी दिए गए थे।
इस दौरान विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन दिया था।
इसी तर्ज पर छात्रों का तनाव कम करने के लिए इस बार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (CG Board Result) जारी होने से लगभग एक सप्ताह पहले इस हेल्पलाइन को दोबारा से शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
पिछले पांच साल का परीक्षा परिणाम
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते वर्ष 2021 में 10वीं का परीक्षा परिणाम असाइनमेंट के आधार पर जारी किया गया था। हालांकि 12वीं की परीक्षा छात्रों ने घर से ऑनलाइन ही दी थी।
रिजल्ट में कोई खास बढ़ोतरी नहीं
सीजी बोर्ड का दसवीं (cg board 12th result) का परिणाम पिछले 5 सालों में करीब 7 फीसदी तक बढ़ा है। इस बढ़ोतरी को कोई खास नहीं माना जा रहा है।
बता दें कि बारहवीं में सफल छात्रों का प्रतिशत 1.53 % तक बढ़ा है। साल 2020 व इसके बाद में अब तक के नतीजे 10वीं के 70 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं। पिछली बार तो 75 फीसदी छात्र पास हुए थे।
इस बार भी दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद जताई जा रही है।