छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की वोटिंग पहले ही खत्म हो चुकी है। इब छत्तीसगढ़ को परिणाम का इंतजार है। वहीं राजनीतिक दल भी चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। इसी के तहत बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में की जा रही है। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की जा रही है। लोकसभा के सभी प्रत्याशी, प्रभारी, सह प्रभारी इस बैठक में मौजूद हैं। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों रिव्यू बैठक में किया जा रहा है। बैठक की समीक्षा संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव कर रहे है।
बैठक में मतगणना को लेकर चर्चा
बीजेपी की बैठक में 4 जून को छत्तीसगढ़ में होने वाले 11 लोकसभा सीटों की मतगणना की तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है। बता दे कि छत्तीसगढ़ की सभी लोगसभा सीटों की काउंटिंग विधानसभावार की जाएगी। इसका परिणाम जोड़कर ऑनलाइन फीड किया जाएगा।