हाइलाइट्स
-
22 से 24 तक मार्च तक कुदुदंड पानी टंकी को जोड़ने का काम
-
3 दिनों तक शहरवासियों को करना पड़ेगा खुद इंतजाम
-
खूंटाघाट डेम से शहर में पानी लाने का काम अंतिम चरण पर
Bilaspur News: शहर के कुदुदंड स्थित मुख्य पानी टंकी को अमृत मिशन योजना के पाइपलाइन से जोड़ने का काम 22 मार्च से शुरू किया जाएगा। इस काम को पूरा करने में तीन दिन का समय लगेगा। ऐसे में मुख्य टंकी से पानी की सप्लाई शहर के आधे क्षेत्र में होता हैं, लेकिन पाइपलाइन से जोड़ने के चलते यहां तीन दिनों तक पानी सप्लाई नहीं अएगी।
वहीं इन बातों को ध्यान में रखते हुए निगम प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि तीन दिनों के लिए प्रभावित व्यक्ति खुद ही पानी की व्यवस्था कर ले। इससे साफ है कि इसकी वजह से त्योहार के बीच तीन दिनों तक तीस हजार से ज्यादा घरों में पानी की व्यवस्था करने के लिए शहरवासियों को काफी जद्दोजहद करना पड़ेगा।
अमृत मिशन योजना के तहत खूंटाघाट डेम से शहर में पानी लाने का काम अंतिम चरण पर चल रहा है। ऐसे में शहर की टंकियों को अमृत मिशन के पाइपलाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं अब शहर के सबसे व प्रमुख कुदुदंड पानी टंकी को अमृत मिशन के पाइपलाइन से जोड़ना है।
इस काम को पूरा करने के लिए अमृत मिशन के इंजीनियरों और जल विभाग के स्टाफ को तीन दिन का समय दिया गया है। इस दौरान इंजीनियरों ने बताया कि बड़ी और मुख्य टंकी होने की वजह से टंकी से पेयजल प्रदाय क्षेत्र में पानी की सप्लाई भी रोकना पड़ेगा।
ऐसे में नगर निगम प्रबंधन बिलासपुर (Bilaspur News) ने शहरवासियों को सूचना दिया है कि जोन तीन, जोन चार और जोन पांच अंतर्गत पानी टंकी से सप्लाई वाले क्षेत्र में 22 से 24 मार्च तक पानी नहीं आएगा। ऐसे में इस कार्य को देखते हुए प्रभावितों को 21 मार्च को ही आवश्यकता के हिसाब से तीन दिनों के लिए पानी का भंडारण करना होगा।
भंडारण करने की दिशा में पानी को लेकर प्रभावितों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साफ है कि होली जैसे बड़े पर्व का भी ध्यान नहीं रखा गया है। यदि इस दौरान पानी को लेकर दिक्कत होती है तो लोगों का गुस्सा निगम प्रबंधन के खिलाफ उठेगा।