यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: 16 नवंबर से छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर-रायपुर से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्‍ट

Chhattisgarh Bilaspur-Raipur Cancelled Trains List Update बिलासपुर। रेल यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है क्योकि रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Train Cancelled List

Train Cancelled List

Train Cancelled List: छत्‍तीसगढ़ में अलग-अलग तारीखों में ट्रेनें कैंसिल रहेगी। ऐसे में प्रदेश के रेल यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके चलते कटनी रूट की गाड़ियां 16 से 20 नवंबर तक नहीं चलेंगी।

इधर 16 से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर (Train Cancelled List) के बीच 9 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम होगा। जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस तरह 25 ट्रेनें कैंसिल की गई है, जिससे एमपी और यूपी जाने वाले यात्री प्रभावित होंगे।

मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश के यात्री प्रभावित

16 से 20 नवंबर तक चलने वाले मरम्‍मत के कार्य के दौरान कुल 25 ट्रेनें कैंसिल की गई है। छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों के कैंसिल होने से सबसे ज्‍यादा प्रभाव छत्‍तीसगढ़ (Train Cancelled List) के साथ ही मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश के यात्रियों पर पड़ेगी। करकेली स्‍टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी के साथ ही कटनी रूट की 16 से 20 नवंबर तक ट्रेन  नहीं चलेंगी।

बिलासपुर-कटनी रूट की गाड़ियां कैंसिल

16 से 19 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द

17 से 20 नवंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द

15 से 19 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द

16 से 20 नवंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

18 नवंबर को 11751 रीवा- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द

19 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द

17 नवंबर को 18203 दुर्ग- कानपुर एक्सप्रेस रद्द

18 नवंबर 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द

14 नवंबर को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द

16 नवंबर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द

19 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनूनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द

19 नवंबर को 05756 अनूनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द

17 से 19 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल

ये खबर भी पढ़ें: जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया 7 किमी करेंगे पदयात्रा, 10 हजार वॉलंटियर्स होंगे शामिल

रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द होने वाली ट्रेन

15 नवंबर को 08728 रायपुर- बिलासपुर (Train Cancelled List) मेमू रद्द

15 नवंबर को 08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू रद्द

15 नवंबर को 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू रद्द

15 और 16 नवंबर को 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द

16 नवंबर को 08727 बिलासपुर- रायपुर मेमू रद्द

17 नवंबर को 08261 बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर रद्द

17 नवंबर को 08275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द

18 नवंबर को 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द

18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा रद्द

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा वोटिंग: पहले दो घंटे में 8.23 प्रतिशत मतदान, आज ईवीएम में कैद होगा 30 प्रत्‍याशियों का भविष्‍य

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article