Advertisment

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता देगी बच्चे को जन्म: बिलासपुर हाईकोर्ट ने नहीं दी गर्भपात की अनुमति, सरकार उठाएगी खर्च

Chhattisgarh Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से घटना सामने आई है। यहां रहने वाली एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Bilaspur High Court

Chhattisgarh Bilaspur High Court

Chhattisgarh Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से घटना सामने आई है। यहां रहने वाली एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने गर्भपात के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है इसी के साथ कोर्ट ने कहा कि भ्रूण हत्या न तो नैतिक और न ही कानूनी रूप से स्वीकार होती है।

Advertisment

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को उस बच्चे को गोद लेने का आदेश भी दे दिया है। हाईकोर्ट ने कहना है कि यदि बच्ची और उसके माता-पिता चाहे तो कानूनी प्रावधान के अनुसार बच्चे को गोद लेने की अनुमति दे सकते हैं। नाबालिग 8 महीने की गर्भवती है। डॉक्टरों ने उसका अबॉर्शन कराने पर उसकी जान को खतरा बताया है। जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू की सिंगल बेंच ने प्रसूता के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर सभी खर्च राज्य सरकार को उठाने का आदेश दे दिया है।

publive-image

गर्भपात के लिए लगाई थी याचिका

आपको बात दें कि राजनांदगांव निवासी नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद जब वह गर्भवती हुई तब परिवा वालों को इसकी जानकारी पता चली। इसके बाद परिवार वाल अबॉर्शन (गर्भपात) कराने के लिए कई हॉस्पिटल में भटकते रहे, लेकिन मेडिकल लीगल केस और गर्भपात कानूनी रूप से अपराध होने के कारण अबॉर्शन नहीं हो पाया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829080070910034120

इसके बाद परिवार वालों ने गर्भपात की अनुमति लेने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आपको बता दें कि डॉक्टरों के गर्भावस्था को समाप्त करने से इनकार करने के कारण हाईकोर्ट ने परिजनों की याचिका खारिज कर दी है।

Advertisment

हाईकोर्ट का आदेश- राज्य सरकार उठाएगी प्रसव का खर्च

अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा है कि जांच रिपोर्ट में सहज प्रसव की तुलना में अधिक गर्भपात कराने से ज्यादा जोखिम हो सकता है। इस बात को देखते हुए गर्भावस्था जारी रखें। इसी के साथ कोर्ट ने कहा कि भ्रूण हत्या न तो नैतिक होगी और न ही कानूनी रूप से स्वीकार्य होगी।

कोर्ट ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को बच्चे को जन्म देना होगा। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि उसके प्रसव सहित सभी आवश्यक व्यवस्था करे और पूरा खर्च भी उठाए। अगर नाबालिग और उसके माता-पिता की इच्छा हो तो प्रसव के बाद बच्चे को गोद लिया जाए। राज्य सरकार कानूनी प्रावधानों के अनुसार, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री का बड़ा ऐलान: प्रदेश के इन छात्रों को मिलेगा बिना ब्‍याज के लाखों का लोन, आपका नाम भी हो सकता है शामिल!

Advertisment
रायपुर समाचार chhattisgarh news bilaspur news CG news रायपुर न्यूज़ बिलासपुर समाचार bilaspur hindi news रायपुर News in Hindi Latest रायपुर News रायपुर Breaking News Today रायपुर News रायपुर ताज़ा समाचार bilaspur City News bilaspur news Hindi बिलासपुर शहर की खबरें बिलासपुर की खबरें 29 August रायपुर News 29 अगस्त रायपुर समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें