Bilaspur Congress Meeting: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उस वक्त हंगामा मच गया, जब दूर-दराज से आए कार्यकर्ताओं ने अपनी उपेक्षा को लेकर मंच से ही नाराजगी जाहिर कर दी।
पूर्व मंत्री और विधायक उमेश पटेल (Umesh Patel) की मौजूदगी में यह बैठक कांग्रेस भवन में हुई थी। बैठक में जवान, किसान, संविधान कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।
‘हम केवल मूक दर्शक बनकर रह गए हैं’
गांव-गांव से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे सैकड़ों किलोमीटर दूर से आकर भी केवल मूक दर्शक बने रह जाते हैं। एक गुस्साए कार्यकर्ता ने कहा, “हम गांव से आकर भी सिर्फ तालियां बजाने तक ही सीमित हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं होती।”
जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री देवी सिंह ठाकुर (Devi Singh Thakur) ने भी मंच से पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी पर नाराजगी जताई और कहा कि पार्टी की असली ताकत को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है।
भाजपा सरकार पर उमेश पटेल का बड़ा हमला
मीडिया से चर्चा में उमेश पटेल (Umesh Patel) ने भाजपा (BJP) सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश से लेकर देश तक किसान (Farmer) और युवा (Youth) परेशान हैं।
उन्होंने कहा, “जवान बेरोजगारी से जूझ रहा है, किसान खाद-बीज के लिए भटक रहे हैं। ऊपर से ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।”
तमनार में पेड़ों की कटाई पर सवाल
तमनार क्षेत्र में हो रही पेड़ कटाई को लेकर भी उमेश पटेल ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “दादागिरी से पेड़ काटे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए इसे रोकना जरूरी है।”
विकास पर उठाए सवाल
भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उमेश पटेल ने कहा कि सरकार में इच्छाशक्ति की कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल में सड़क के गड्ढे तक नहीं भर पाए और केवल रायगढ़ (Raigarh) विधानसभा क्षेत्र में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के कई विधायक भी सरकार से नाराज हैं।
शराब घोटाले और बस्तर मुद्दे पर बड़ा बयान
उमेश पटेल ने कहा कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को साजिश के तहत शराब घोटाले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “बस्तर (Bastar) की लूट रोकने में लखमा सबसे बड़ी बाधा थे, इसलिए भाजपा ने ईडी का सहारा लिया।”
नक्सलवाद (Naxalism) पर उमेश पटेल ने कहा कि वे खुद इस समस्या के पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि नक्सलवाद जल्द खत्म हो, लेकिन इसकी आड़ में किसी निर्दोष को गोली न मारी जाए या सजा न दी जाए।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी: घरेलू कलह आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण नहीं माना जा सकता, पति-ससुर दोषमुक्त