वन परिक्षेत्र अधिकारी की दादागिरी: पत्रकारों से गाली-गलौज करने वाले रेंजर पर पेड़ कटाई कर तस्‍करी में संलिप्‍तता का आरोप

Chhattisgarh Bijapur Bhopal Patnam Forest Range Officer Vinod Tiwari Case; बीजापुर जिले के भोपाल पटनम में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पर वे विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार

CG Bhopalpatnam Forest Officer Case

CG Bhopalpatnam Forest Officer Case

CG Bhopalpatnam Forest Officer Case: छत्‍तीसगढ़ के वन विभाग में अफसर पत्रकारों के कवरेज करने जाने पर अभद्रता कर रहे हैं। इसके विरोध में आज 25 नवंबर को पत्रकार संघ ने लामबंद होकर छत्‍तीसगढ़ वनमंत्री केदार कश्‍यप को पत्र लिखा है। इसी के साथ ही भोपाल पटनम में पदस्‍थ वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

पत्रकार संगठन का आरोप है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी (CG Bhopalpatnam Forest Officer Case) ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं उनके साथ गाली-गलौज भी की है। आरोप है कि उक्‍त रेंजर के द्वारा वन परिक्षेत्र में वनों की कटाई कराकर दबंगों को कब्‍जा कराने का आरोप है। यह आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया है।

कवरेज करने गए पत्रकारों से गाली-गलौज

CG Bijapur Press Club

पत्र में लिखा गया कि बीजापुर जिले के भोपाल पटनम में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी (CG Bhopalpatnam Forest Officer Case) से जुड़ा एक मामला प्रकाश में आया है। उक्‍त मामले और उनके परिक्षेत्र वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने कवरेज के लिए पत्रकारों के साथ रेंजर ने अभ्रदता की। इतना ही नहीं पत्रकारों के साथ गाली-गलौज भी की। इस व्‍यवहार से समुचा पत्रकार संगठन में आक्रोश व्‍याप्‍त है। इसको लेकर बीजापुर प्रेस क्‍लब ने वन मंत्री केदान कश्‍यप से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया में चर्चा सरकार दे रही संरक्षण

CG Bijapur Press Club

पत्र में आगे लिखा गया कि रेंजर (CG Bhopalpatnam Forest Officer Case) की अभ्रदता और गाली-गलौज की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक वन परिक्षेत्र अधिकारी पर कोई एक्‍शन नहीं हुआ है। इस पर प्रेस क्‍लब बीजापुर का आरोप है कि वन विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले अफसर को सरकार के द्वारा ही संरक्षण दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती: बिलासपुर में 134 पदों के लिए फिजिकल टेस्‍ट शुरू, 52 हजार कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्‍टाचार का आरोप

उक्त रेंजर के खिलाफ पहले भी भोपालपटनम क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार (CG Bhopalpatnam Forest Officer Case) के अलावा जंगलों को काटकर जमीन कब्जा करने जैसी कई शिकायतें की हैं। इतना ही नहीं रेंजर के द्वारा भोपालपटनम क्षेत्र में स्थित बेशकीमती इमारती लकड़ी और सागौन वृक्षों की कटाई और तस्करी में संलिप्त होने की खबरें भी सुर्खियों में बनी। इसी के साथ ही उन पर कई आरोप लगाए गए। इसके बाद भी रेंजर पर कार्रवाई नहीं हुई। पत्रकारों ने पत्र के माध्‍यम से सरकार को हकीकत से अवगत कराने का प्रयास किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बलौदाबाजार में 17 शिक्षकों को नोटिस: स्‍कूलों से गायब मिले टीचर्स, कसडोल BEO अरविंद कुमार ध्रुव ने लिया एक्‍शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article