भिलाई के दो घरों से गौमांस और हड्डियां मिली: पुलिस और बजरंगदल को देख युवक ने किया सुसाइड, घरवालों ने लगाया ये आरोप

Bhilai Beef Selling Case: भिलाई में गौमांस बेचने का मामला, दो घरों से गौमांस और हड्डियां मिली, पुलिस और बजरंगदल को देख युवक ने किया सुसाइड

Bhilai Beef Selling Case

Bhilai Beef Selling Case: भिलाई में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां फरीदनगर के पास कृष्णानगर में गौमांस बेचने का मामला पकड़ा गया है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक महीने से मिल रही खबरों के बाद आज एक ग्राहक बनकर गौमांस खरीदा और फिर पुलिस के साथ वहां पहुंचे। हालांकि, जब तक पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे, गौमांस बेचने वाले लोग फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील उद्योगों को बड़ी राहत: ऊर्जा प्रभार में प्रति यूनिट 1 रुपए की मिलेगी छूट, साय कैबिनेट का फैसला

जिस घर से मिला गौमांस, वहीं युवक ने किया सुसाइड

बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव लोचन राकेश तिवारी ने बताया कि गौमांस खरीदने वाले युवक ने यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया था, जो जैनुद्दीन नाम के व्यक्ति के नाम पर था।

इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब गौमांस मिलने वाले घर के एक लड़के ने आत्महत्या कर ली। घरवालों का आरोप है कि बजरंग दल और पुलिस को देखकर उनके बेटे लोकेश सोनी डर गए और आत्महत्या कर ली।

यह घटना उस समय हुई जब बजरंग दल और पुलिस ने गौमांस मिलने के बाद तीन मकानों की तलाशी ली थी।

घर पर मांस लेकर आया था लोकेश  

मृतक लोकेश सोनी की चाची संतोषी सोनी ने बताया कि लोकेश खाने का शौकीन था और वह मांस लेकर आया था, लेकिन वह कहां से लेकर आया और किससे लेकर आया यह पता नहीं।

जब बजरंग दल और पुलिस पहुंची तो उन्होंने लोकेश को एक कमरे में भेजकर बाहर से ताला लगा दिया ताकि कोई झगड़ा न हो। लेकिन जब वहां से लोग चले गए और उन्होंने कमरा खोला तो लोकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने राजा सोनी और जैनुद्दीन के खिलाफ दर्ज किया मामला

भिलाई में गौमांस और गौवंश की हड्डियां मिलने के मामले में पुलिस ने दो लोगों राजा सोनी और जैनुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दोनों घरों से गौमांस और हड्डियां मिली हैं। इस मामले में लोकेश सोनी के सुसाइड पर भी मर्ग कायम कर लिया गया है और दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG B.Ed Teachers Protest: बर्खास्‍त सहायक शिक्षकों ने किया परिवार के साथ चक्‍का जाम, समायोजन की कर रहे मांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article