हाइलाइट्स
-
बायोडीजल, बायो एथेनॉल, जैव सीएनजी समेत बिजली उत्पादन में किए शोध
-
पिछले एक दशक में किए गए नए प्रयोग, ग्रामीण किसानों, हितग्राहियों को जोड़ा
-
आउटस्टैंडिंग कम्युनिटी बेस्ट ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट श्रेणी में मिला अवॉर्ड
रायपुर। India Green Energy Award: छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
बता दें कि इंडियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन एनर्जी नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के (India Green Energy Award) ऊर्जा विभाग के तहत छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण को इंडिया ग्रीन एनर्जी अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण को बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण राष्ट्रीय स्तर पर आउटस्टैंडिंग कम्युनिटी बेस्ट ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट श्रेणी में विजेता बना है।
दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड (India Green Energy Award) कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने 21 फरवरी को नई दिल्ली में यह पुरस्कार सीबीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित सरकार को प्रदान किया।
संबंधित खबर: Chhattisgarh Board: छत्तीसगढ़ माशिमं की परीक्षाएं 1 मार्च से, जारी हेल्पलाइन नंबर से छात्रों को मिलेगी मदद
इसलिए मिला अवॉर्ड
छत्तीसगढ़ में बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण ने ग्रीन एनर्जी (India Green Energy Award) के लिए नए प्रयोग किए हैं। पिछले एक दशक में इस प्रोजेक्ट में ग्रामीण किसानों
और हितग्राहियों को जोड़कर नए शोध किए हैं। इसके तहत जैव ईधन व जैव ऊर्जा के क्षेत्र में इन्हें जोड़ा गया। इसका परिणाम बायोडीजल, बायो एथेनॉल,
बायोजेट एवीयेशन फ्यूल, जैव-सीएनजी, बायोगैस से बिजली उत्पादन और ग्रिड में समायोजन जैसे कई शोध भी किए गए।
इन सभी नए प्रयोगों के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ को इंडिया ग्रीन एनर्जी अवॉर्ड 2024 पुरस्कार प्रदान किया गया है।