Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लापरवाह दो पंचायत सचिवों पर गाज गिरी है। कलेक्टर ने दशापाल और कोलावल पंचायत के सचिवों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। मामला प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही का है।
कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ण्क बड़ा एक्शन लिया है।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कलेक्टर विजय दयाराम अलग-अलग विकासखंडों का दौरा कर रहे हैं।
इस दौरान उन्हें पंचायत सचिवों की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा ले रहे थे।
समीक्षा के दौरान दो पंचायत सचिवों की लापरवाही सामने आयी। बकावंड ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों (Chhattisgarh News) तक नहीं मिल पाया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के काम में लापरवाही बरते जाने की कलेक्टर महोदय को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ऑन द स्पॉट दशापाल और कोलावल पंचायत के सचिवों को सस्पेंड कर दिया।
कलेक्टर की कार्यवाही से अधिकारियों में हड़कंप
पहले की कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि का आवंटन नहीं हुआ था।
राशि का आवंटन नहीं होने से बस्तर जिले में कई मकान अधूरे पड़े थे। नये मकान की स्वीकृति भी नहीं मिली।
बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अधूरे पड़े मकान को जल्द पूरा करने और प्रदेशवासियों को 18 लाख मकान देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की।
लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं कलेक्टर इसकी जांच कर रहे थे।
तभी उन्हें लापरवाही होते मिली और उन्होंने दो अधिकारियों का सस्पेंड कर दिया। कलेक्टर के इस एक्शन के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें