बलौदाबाजार हिंसा केस: 86 दिनों से जेल में बंद हैं भिलाई विधायक, 12 सुनवाई में नहीं मिली जमानत; आज 13वीं पेशी

Chhattisgarh Balodabazar Violence Case Update: बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेन्द्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म होने जा रही है।

Balodabazar violence case

Balodabazar violence case

Balodabazar Violence Case: छत्‍तीसगढ़ में जैतखाम को क्षति पहुंचाने के मामले में आरोपियों को अरेस्‍ट करने की मांग को लेकर बलौदाबाजार में प्रोटेस्‍ट के दौरान हिंसा फैल गई थी। इसी बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव पिछले 86 दिनों से जेल में बंद हैं। जिसकी रिमांड बार-बार बढ़ाई जा रही है। आज 11 नवंबर को भी विधायक की 13वीं पेशी है। बता दें कि आज देवेंद्र यादव की रिमांड खत्‍म हो रही है।

विधायक की रिमांड खत्‍म होने पर आज पुलिस चीफ ज्यूडिशियल (Balodabazar Violence Case) मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पेश कर रही है। CJM कोर्ट में विधायक यादव को पेश किया जा रहा है। मालूम हो कि विधायक की गिरफ्तारी 17 अगस्त को हुई थी। तभी से वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस जेल में वह पिछले 86 दिनों से बंद हैं।

यादव पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप

बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को अरेस्‍ट किया गया है। देवेंद्र यादव पर लोगों को हिंसा के लिए भड़काने, उकसाने का आरोप है। बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले 4 बार नोटिस भेजा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को 17 अगस्‍त को अरेस्‍ट किया था। तभी से लगातार वह पुलिस रिमांड पर हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बिश्नोई गैंग का विरोधी गैंगस्टर गिरफ्तार: खालिस्तानी टाइगर फोर्स का लीडर है अर्शदीप सिंह डाला

इस तरह हिंसा में बदल गया था विरोध

15 मई को सतनामी समुदाय के धार्मिक चिन्ह जैतखाम को देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया था।

19 मई को पुलिस ने शिकायत पर बिहार निवासी 3 आरोपियों को अरेस्‍ट किया। इस कार्रवाई से समाजजन संतुष्‍ट नहीं थे।

10 जून को बलौदाबाजार में प्रदर्शन किया जा रहा था। तभी अचानक से लोग आक्रोशित और उग्र हो गए। इसके बाद यह प्रदर्शन हिंसा में बदल गया। इस हिंसा में कलेक्टर-एसपी दफ्तर में आगजनी हुई। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में नेताओं के साथ ही लगभग 200 से ज्‍यादा लोगों को अरेस्‍ट किया है।

17 अगस्‍त को विधायक देवेंद्र यादव को अरेस्‍ट किया गया। भिलाई विधायक पर हिंसा भड़काने का अरोप है।

ये खबर भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi Fact: गन्ना पूजा में क्यों बनाते हैं तराजू-बांट, चंदा-सूरज बनाने के पीछे क्या है मान्यता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article