Advertisment

CG की बेटी बनी लेफ्टिनेंट: बालोद के किसान की बेटी मिलिट्री अस्पताल में दे रहीं सेवाएं, दूसरी लड़कियों के लिए बनी प्रेरणा

author-image
Sanjeet Kumar
CG Veena Sahu Becomes Lieutenant

CG Veena Sahu Becomes Lieutenant

रिपोर्ट: अनीश राजपूत, बालोद

CG Veena Sahu Becomes Lieutenant: अगर आपमें कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो कोई भी रुकावट आपको रोक नहीं सकती। ऐसा ही कर दिखाया बालोद जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाली वीणा साहू ने। वीणा ने अपनी मेहनत से एक बड़ा मुकाम हासिल कर बड़ी छलांग लगाई है और प्रदेश की लड़कियों के लिए भी एक प्रेरणा बनी हैं। वीणा साहू का लेफ्टिनेंट बनना लड़कियों के लिए एक इंस्पिरेशन हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1871871477169205608

तीन महीने की ड्यूटी के बाद जब वीणा (CG Veena Sahu Becomes Lieutenant) गांव लौटी तो हर एक चेहरे पर खुशी की लहर और चमक अलग ही दिखाई दे रही थी। फूल मालाओं से वीणा का वेलकम हुआ, लेकिन साथ ही वीणा और उनके पिता की आंखें भी नम हो गईं। वीणा के लिए लेफ्टिनेंट बनना किसी सपने से कम नहीं था।

किसान की बेटी है वीणा साहू

Veena Sahu Becomes Lieutenant

बालोद जिले में वीणा (CG Veena Sahu Becomes Lieutenant) का परिवार जमरूवा गांव में एक छोटे से कपड़े की दुकान और  किसानी के भरोसे जिंदगी गुजार रहा है। वीणा 5 बहनें हैं, जो कि सभी डिफेंस सर्विसेज़ की तैयारी कर रही हैं और वीणा के पिता अपनी बेटियों का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

पिता समाज के लिए बने प्रेरणा

Veena Becomes Lieutenant

वीणा और उसके पिता समाज के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।  जो लोग बेटियों को बोझ समझते हैं, उनके लिए वीणा (CG Veena Sahu Becomes Lieutenant) एक करारा जवाब है। अगर बेटियों को सपोर्ट किया जाए तो वो अपने हर सपने को साकार कर सकती हैं।

Advertisment

मिलिट्री अस्‍पताल अंबाला में पोस्टिंग

Chhattisgarh Veena Sahu Becomes Lieutenant

बालोद जिले के एक छोटे से गांव जमरूवा की रहने वाली वीणा साहू (CG Veena Sahu Becomes Lieutenant) ने इतनी ऊची छलांग लगाई कि जीवन के बड़े मुकाम को हासिल कर लिया। अब वह मिलिट्री  अस्पताल अम्बाला में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं। देश के जवानों और उनके परिवार वालों को स्वास्थ्य सुविधा दे रही हैं। जहां वीणा के 3 माह के ड्यूटी के बाद छुट्टियों में घर आते ही पूरे गांव ने उसका स्वागत किया।

जिला मुख्‍यालय से 8 किलोमीटर दूर है गांव

Chhattisgarh Veena Sahu Becomes Lieutenant

बालोद जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर छोटा सा गांव जमरूवा में वीणा साहू (CG Veena Sahu Becomes Lieutenant) रहती हैं। लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत वीणा ने काफी संघर्ष किया है। वीणा 5 बहनों में दूसरे नंबर की है। वीणा कहती है लड़कियों को अपने पैरो पर खड़ा होना चाहिए। वीणा को गर्व है कि वो देश के जवानों और उनके परिवार वालों को स्वास्थ्य सुविधा दे रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Police Bharti Cancelled: राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, टेस्‍ट में गड़बड़ी के मामले में गृहमंत्री शर्मा ने दिया आदेश

Advertisment

पिता बोले लड़कियों को खूब पढ़ाएं

वीणा का परिवार आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वीणा (CG Veena Sahu Becomes Lieutenant) के पिता  की माने तो उनकी 5 लड़कियां हैं,  जिसमे वीणा 2 दूसरे नंबर की है। उनके पिता का मानना है कि सभी माता-पिता को अपने बच्‍चों, विशेषकर बेटियों को खूब पढ़ाना चाहिए। उनकी अन्‍य बेटियां भी पुलिस, वन रक्षक व अन्य भर्तियों की तैयारियां कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: No Detention Policy Update: छत्‍तीसगढ़ के 300 स्‍कूलों में टीचर्स ही नहीं, 5वीं- 8वीं में फेल हो जाएंगे यहां के बच्‍चे?

Army recruitment Beti Bachao Beti Padhao CG Veena Sahu Becomes Lieutenant CG Beti Military Force Recruitment Army Hospital Military Hospital Ambala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें