बालोद बंद: कोर्ट को शहर से बाहर स्‍थानांतरित करने के खिलाफ में व्‍यापारियों ने नहीं खोली दुकानें, नागरिकों में आक्रोश

Chhattisgarh Balod District Court Shifting Protest Update; बालोद में जिला न्‍यायालय को शहर से बाहर स्‍थानांतरित कर दिया है। इसका विरोध, सभी व्‍यापारी संगठन, नागरिक संगठनों ने शहर बंद कर दिया है

CG Balod Bandh

CG Balod Bandh

CG Balod Bandh: छत्‍तीसगढ़ के बालोद शहर में स्‍थापित जिला कोर्ट को शहर से बाहर स्‍थानांतरित कर दिया है। इसके विरोध में शहर के नागरिकों और व्‍यापारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शहर से बाहर कोर्ट के जाने के विरोध में व्‍यापारी संगठनों ने शहर बंद रखा और पूरी दुकानें बंद हैं।

वहीं नागरिक संगठनों ने भी इसमें सहयोग (CG Balod Bandh) कर अपना समर्थन दिया। हालांकि बंद के दौरान जरूरी सेवाएं हॉस्पिटल्‍स, मेडिकल स्टोर, स्कूल-कॉलेज और अन्य आवश्यक सेवाएं चालूं हैं।

बता दें कि ग्राम सिवनी में नए जिला न्यायालय (CG Balod Bandh) भवन बनने बाला है, इसका निर्माण शीघ्र शुरू होने वाला है। इसके निर्माण के बाद बालोद में स्थित जिला न्यायालय को सिवनी स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस बदलाव के खिलाफ बालोद के व्यापारी और विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ धमतरी में व्‍यापारी संघ का शहर बंद: पुल क्षतिग्रस्‍त होने से 22 किलोमीटर ज्‍यादा सफर कर रहे शहरवासी

व्‍यापार होगा प्रभावित

जिला कोर्ट के स्‍थानांतरित (CG Balod Bandh) होने के मामले में स्‍थानीय ग्रामीण और व्‍यापारियों का कहना है कि न्यायालय के स्थानांतरण से शहर का व्यापार प्रभावित हो जाएगा। इससे स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान होगा। इस संबंध में व्यापारियों का मानना है कि बालोद शहर में न्यायालय का होना व्यापारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से जरूरी है।

इसके हटने से यहां के व्‍यापार पर नकारात्मक असर पड़ जाएगा। इसके विरोध में नागरिकों और व्‍यापारियों ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने पुन: विचारने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें: सारनाथ एक्‍सप्रेस रद्द: अगले 76 दिन इलहाबाद जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी, 27 फरवरी तक ट्रेन रहेगी बंद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article