कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में संदिग्ध रूप से लापता हुए चार लोगों का सुराग मिल गया है। जंगल वार फेयर कॉलेज के पास नेशनल हाईवे- 30 के किनारे बने एक कुएं में चारों की लाश मिली। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को कुएं से कार को भी निकाला है। दरअसल, ओडिशा में पदस्थ रेवेन्यू सुपरवाइजर सपन कुमार सरकार पत्नी, भाई और दूसरे रिश्तेदारों के साथ शादी में कोंडागांव आए थे, उसके बाद से ही सभी लापता थे। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
CG में 400 करोड़ का मेडिकल घोटाला: सरकार ने मोक्षित कार्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी
CGMSC Scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) में 400 करोड़ रुपये के रिएजेंट और मेडिकल उपकरण खरीदी घोटाले के मामले...