छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन: चार दिनों तक अबूझमाड़ के जंगलों में चली क्रॉस फायरिंग; 5 माओवादी ढेर, जवानों का स्‍वागत

CG Abujhmad Naxalite Operation;  चार दिनों तक अबूझमाड़ के जंगलों में चली क्रॉस फायरिंग; 5 माओवादी ढेर, एंटी नक्सल ऑपरेशन में नारायणपुर और कांकेर की संयुक्त टीम ऑपरेशन में थी।

CG Abujhmad Naxalite Operation

CG Abujhmad Naxalite Operation

CG Abujhmad Naxalite Operation: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में 4 दिन तक चले नक्सली ऑपरेशन के बाद पुलिस जवान वापस लौट चुके है। एंटी नक्सल ऑपरेशन में नारायणपुर और कांकेर की संयुक्त टीम ऑपरेशन में थी। करीब 1400 से ज्यादा जवनों ने काकुर जंगल को घेरे रखा। इस ऑपरेशन (CG Abujhmad Naxalite Operation) में 5 नक्सलियों को भी मार गिराया है। सभी जवानों की वापसी पर उनका जोरदार स्वगात किया गया। इसस दौरान पुलिस जवान DJ में भी जमकर थिरके।

मुसफार्सी पहाड़ी में मुठभेड़ में ऑपरेशन

4 दिन के ऑपरेशन के बाद जवान (CG Abujhmad Naxalite Operation) मंगलवार की शाम पहुंचे। पखांजूर, नारायणपुर और कांकेर की सयुक्त टीम लगातार 4 दिनों से अबूझमाड़ के जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन में थी। 16 नवंबर को मुसफार्सी पहाड़ी में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 5 नक्सली को ढेर कर दिया। इसके बाद जवनों को सूचना मिली कि टेकामेटा के काकुर जंगल में 20 से 25 बड़े कैडर के नक्सली होने का सूचना मिली।

पखांजूर पहुंचने पर जवानों का स्‍वागत

नक्‍सली ऑपरेशन में 1400 से अधिक जवानों ने काकुर (CG Abujhmad Naxalite Operation) जंगल को 2 दिनों जे नक्सली को घेरे रखे मौका देख नक्सली भाग निकले। 4 दिन बाद जवान वापस लौटे, जहां ASP प्रशांत शुक्ला नदी पर पहुंचे और वहीं सभी जवानों को स्वागत किया। साथ ही पखांजूर थाना पहुंचने पर जवानों का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही DJ में जमकर थिरके।

ये खबर भी पढ़ें: जांजगीर चाम्पा के एक नर्सिंग होम का वीडियो वायरल है… हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में मरीज अपने ऑपरेशन के टाईम गाया गाना

40 लाख का इनाम था घोषित

नक्‍सली ऑपरेशन में 5 नक्सली (CG Abujhmad Naxalite Operation) मारे गए। जिन पर 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जवानों को मिली बड़ी सफलता से टीम में उत्‍साह है। नक्‍सलियों में भी पुलिस फोर्स का खौफ नजर आने लगा है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: कथावचक Aniruddhacharya Maharaj ने कहा MP में गाय को राजमाता का दर्जा मिलना चाहिए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article