CG AAP Candidates Fourth List : ‘आप’ प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, इन नामों पर लगी मुहर

छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

CG AAP Candidates Fourth List : ‘आप’ प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, इन नामों पर लगी मुहर

रायपुर। CG AAP Candidates Fourth List : छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

इन्‍हेंं मिला टिकट

बता दें चौथी लिस्‍ट में रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि, आरंग से परमानंद जांगड़े, बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया, खल्लारी से नीलम ध्रुव  और बलौदा बाजार से संतोष यदु पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

publive-image

नामांकन प्रक्रिया शुरू

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी।

इस दिन होगा मतदान

वहीं 17 नवंबर को एक साथ प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। साथ ही 3 दिसंबर को 2023 विधासभा चुनाव को परिणाम घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: सपा ने जारी की चौथी सूची, इन 12 प्रत्याशियों के नाम आए सामने

IND vs NZ: शमी और कोहली का चला मैजिक, भारत ने 20 साल बाद वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड को हराया

CG Election 2023: कांग्रेस की तीनों लिस्‍टों का एनालिसिस, 22 विधायकों के कटे टिकट, 18 महिलाओं को दिया मौका

MP BSP Candidate 10th List: BSP की 10वीं सूची जारी, इन उम्मीदवारों को मिला मौका

CG Congress Third List: कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्‍ट जारी, इनके कटे टिकट

Chhattisgarh Elections 2023, Chhattisgarh AAP Candidates Fourth List, Chhattisgarh Politics, छत्‍तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्‍तीसगढ़ AAP प्रत्याशियों चौथी लिस्ट, छत्‍तीसगढ़ राजनीति

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article