Dantewada Naxal : 8 इनामी नक्सलियों के साथ कुल 10 ने किया आत्मसमर्पण

Dantewada Naxal : 8 इनामी नक्सलियों के साथ कुल 10 ने किया आत्मसमर्पण, Dantewada Naxal : A total of 10 surrendered Naxalites with 8 prize

Dantewada Naxal : 8 इनामी नक्सलियों के साथ कुल 10 ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। खबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से है। यहां आठ इनामी नक्सलियों समेत कुल 10 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के सामने आठ इनामी नक्सलियों बण्डी उर्फ कोल्ला मड़काम (30), सोना मड़काम (53), हेमंत कवासी (26), दुड़वा कोर्राम (30), मासा मण्डावी (20), लखमा मण्डावी (31), नंदा माड़वी (33), देवा उर्फ दीपक (31) समेत 10 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के सर पर आठ से 10 हजार रुपए का इनाम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चल रहे ''लोन वर्राटू अभियान'' (घर वापस आइए) से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने लिए आह्वान किया जा रहा है।

578 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

जानकारी के मुताबिक अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 145 इनामी नक्सलियों समेत कुल 578 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। यहां बता दें कि 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि किया केन्द्र सरकार का प्रयास है कि 2024 के आम चुनावों से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article