Advertisment

CG को डिजिटल इंडिया की बड़ी सौगात: 83 गांवों में पहुंचेगी 4G इंटरनेट सेवा, रेणुका सिंह ने पहले सिंधिया से की थी मांग

4G connectivity: डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के 83 गांवों को 4G इंटरनेट सेवा से जोड़ा गया। जानें इस सेवा से मिलने वाले लाभ और आगे की योजना

author-image
anjali pandey
CG को डिजिटल इंडिया की बड़ी सौगात:  83 गांवों में पहुंचेगी 4G इंटरनेट सेवा, रेणुका सिंह ने पहले सिंधिया से की थी मांग

4G connectivity: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती और आदिवासी बहुल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 83 गांवों को हाई-स्पीड 4G इंटरनेट से जोड़ने का फैसला लिया है। यह निर्णय केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्थानीय विधायक रेणुका सिंह के अनुरोध पर लिया गया है। इससे डिजिटल इंडिया मिशन को ग्रामीण क्षेत्रों में नई मजबूती मिलेगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पहल से क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों और ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन शिक्षा, ई-गवर्नेंस और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  सिंधिया को इसके लिए धन्यवाद दिया।

4G सेवा विस्तार: तेजी से हो रहा काम शुरू

रेणुका सिंह ने अपने क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या को गंभीरता से उठाया था। इसके बाद संचार मंत्री ने दूरसंचार विभाग को तुरंत सर्वे करने के निर्देश दिए। सर्वे में सामने आया कि भरतपुर-सोनहत के 83 गांवों को 4G सैचुरेशन योजना और एलडब्ल्यूई फेज 1-अपग्रेडेशन परियोजना के तहत शामिल किया जा सकता है।

Advertisment

फिलहाल अमृतपुर, गरनई, नेवादिह, नटवाही, सोनहारी सहित दर्जनों गांवों में 4G टावर और नेटवर्क विस्तार का काम शुरू हो चुका है।

अगले चरण में और भी गांव होंगे शामिल

सूत्रों के अनुसार, अगली सूची में आनंदपुर, घटमा, भुमका, नारायणपुर, कछाड़ी, मेंड्रा और पटपरटोला जैसे गांवों को जोड़ा जा सकता है। परियोजना का दायरा क्षेत्रीय जरूरतों को देखते हुए आगे और भी बढ़ाया जाएगा।

फैक्ट्स एक नजर में:

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ 4G सेवा Bharatpur-Sonhat 4G इंटरनेट Digital India Chhattisgarh rural 4G connectivity ग्रामीण इंटरनेट सेवा jyotiraditya scindia 4G योजना renuka singh 4G demand इंटरनेट सुविधा गांव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें