Chhattisgarh Employees Strike: छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर के दिन अधिकारी-कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अब इस आंदोलन में शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं, जो सामूहिक रूप से अवकाश का आवेदन देकर हड़ताल में भाग ले रहे हैं। इनकी मुख्य मांगों में केंद्र सरकार के समान देय तिथि से 4% महंगाई भत्ता (DA), लंबित एरियर्स, और अन्य मुद्दे शामिल हैं, जिन्हें लेकर अधिकारी-कर्मचारी काफी समय से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
अधिकारी-कर्मचारी करेंगे कलम बंद हड़ताल
27 सितंबर को अपनी मांगों के समर्थन में अधिकारी-कर्मचारी (Holiday on September 27) और शिक्षकों ने काम बंद और कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है। सभी शिक्षक अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में हिस्सा लेंगे और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।
इस हड़ताल में हजारों शिक्षक शामिल होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में स्कूलों के बंद रहने की संभावना है। हड़ताल का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के समान 4% डीए, लंबित एरियर्स, और अन्य लंबित मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करना है।
होगा सामूहिक प्रदर्शन
प्रदेशभर के कर्मचारी 27 सितंबर को जिला मुख्यालयों (CG Strike news) पर सुबह 11 बजे से सामूहिक प्रदर्शन करेंगे। इस व्यापक हड़ताल से राज्य में सरकारी कामकाज प्रभावित होने की संभावना है।
प्रशासन ने जनता को सलाह दी है कि वे अपने आवश्यक कार्य 27 सितंबर से पहले ही निपटा लें, ताकि हड़ताल के कारण उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- कभी खाई है गाजर की खीर: सन्डे स्पेशल खाने के साथ बनाएं स्वादिष्ट गाजर की खीर, परिवार वाले चाटते रह जाएंगे उंगलियां
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मुख्य मांगें
महंगाई भत्ता (DA): केंद्र सरकार के समान 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए और जुलाई 2019 से देय महंगाई भत्ते के एरियर्स की राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।
समयमान वेतनमान: घोषणा पत्र के अनुसार शासकीय सेवकों (government offices in Chhattisgarh) को समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए।
गृह भाड़ा भत्ता (HRA): केंद्र सरकार के समान गृह भाड़ा भत्ता (HRA) दिया जाए।
अर्जित अवकाश नगदीकरण: मध्यप्रदेश सरकार की तरह, शासकीय सेवकों के अर्जित अवकाश का नगदीकरण 240 दिनों के बजाय 300 दिनों के लिए किया जाए।
सभी संगठन लेंगे सामूहिक अवकाश (Chhattisgarh Employees Strike)
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी शिक्षक संगठनों ने सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन दे दिया है। इसके अलावा, संयुक्त शिक्षक महासंघ से जुड़े अन्य शिक्षक संगठन भी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।
हम लंबे समय से अपनी मांगें सरकार के समक्ष रख रहे हैं, लेकिन अब तक शासन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। इससे प्रदेशभर के अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों में असंतोष बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस नाराजगी के चलते चरणबद्ध आंदोलन हो रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को सामूहिक अवकाश लिया जाएगा। हड़ताल के जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनकी मांगों पर विचार किया जाए।
यह भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की होगी नियुक्ति, CM साय की पहल पर वित्त विभाग ने दी अनुमति