CG Liquor Scam: 2200 करोड़ के शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, आज दर्जनों आबकारी अफसरों की हो सकती है गिरफ्तारी

Chhattisgarh Liquor Scam में शामिल दर्जनों आबकारी अफसरों को 5 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश। EOW कर रही है पूरक चालान की तैयारी। घोटाले में 2200 करोड़ की अवैध वसूली का खुलासा।

Chhattisgarh (CG) Liquor Scam News

Chhattisgarh (CG) Liquor Scam News

Chhattisgarh (CG) Liquor Scam News: छत्तीसगढ़ में 2200 करोड़ रुपये के बहुचर्चित आबकारी घोटाले (Excise Scam) को लेकर अब कार्रवाई का दौर तेज होता दिख रहा है। ईओडब्ल्यू (EOW) और एसीबी (ACB) ने इस मामले में संलिप्त दर्जनों आबकारी अफसरों (excise officers) को 5 जुलाई को विशेष न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है।

माना जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान कई अधिकारियों की गिरफ्तारी (arrest possibility) भी हो सकती है। इस हाई-प्रोफाइल केस में यदि गिरफ्तारी होती है, तो यह छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद की अब तक की सबसे बड़ी अफसरशाही पर कार्रवाई मानी जाएगी।

राजपत्रित अधिकारी, लेकिन गिरफ्तारी की आशंका से घबराए

EOW सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश अधिकारी अपने-अपने अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट में हाजिर होंगे। चूंकि सभी आरोपी राजपत्रित अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालय से अग्रिम जमानत (anticipatory bail) लेनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि सभी अधिकारी वर्तमान में विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं। ऐसे में गैरहाजिरी की स्थिति में यह सवाल उठ सकता है कि जिम्मेदारी वाला कामकाज कैसे चल रहा है।

कैसे 2200 करोड़ का सिंडिकेट खड़ा हुआ?

जांच एजेंसी की रिपोर्ट (Chhattisgarh Liquor Scam) में खुलासा हुआ है कि इस शराब घोटाले की शुरुआत फरवरी 2019 से हुई। एक संगठित सिंडिकेट (syndicate network) ने पूरे प्रदेश में डुप्लीकेट शराब की सप्लाई और अवैध वसूली का जाल बिछाया। शुरू में हर महीने 800 पेटियों की 200 ट्रक डिस्टलरी से निकाली जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 400 ट्रक कर दिया गया। ये शराब दुकानों तक पहुंचाई जाती थी बिना किसी वैध दस्तावेज के।

[caption id="attachment_852296" align="alignnone" width="1087"]Chhattisgarh (CG) Liquor Scam News Chhattisgarh (CG) Liquor Scam News[/caption]

कौन-कौन है आरोपी और किसे कितना मिला कमीशन

EOW की रिपोर्ट (Chhattisgarh Liquor Scam) बताती है कि तत्कालीन आबकारी कमिश्नर निरंजन दास को हर महीने 50 लाख रुपये की रिश्वत मिलती थी। यह रकम आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी के जरिए पहुंचाई जाती थी। सालाना 70 करोड़ की वसूली का टारगेट तय किया गया था। अफसरों ने मिलकर 2019 से 2023 तक कुल 2174.60 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की।

EOW के अनुसार, अफसरों ने इस अवैध पैसे को जमीन खरीदने, व्यापार में निवेश करने और कर्ज बांटने में लगा दिया। शराब की बिक्री का कोई रिकॉर्ड सरकारी दस्तावेजों में दर्ज नहीं किया गया। डुप्लीकेट होलोग्राम वाली शराब दुकानों तक सीधे पहुंचाई गई, जिसकी निगरानी खुद अफसरों ने की।

इन जिलों में रहा घोटाले का गढ़

प्रदेश के 15 जिलों को इस अवैध सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा बनाया गया था। यहां प्रति पेटी 150 रुपये का कमीशन अधिकारियों को दिया जाता था। अवैध शराब वितरण का केंद्र रायपुर, महासमुंद, कोरबा, धमतरी, बिलासपुर जैसे जिलों में अधिक सक्रिय रहा।

शराब घोटाले में नामजद प्रमुख आरोपी अफसर

नामपद
निरंजन दासतत्कालीन आबकारी आयुक्त (IAS)
एपी त्रिपाठीवरिष्ठ अफसर, पैसे पहुंचाने में भूमिका
जनार्दन कौरवसहायक जिला आबकारी अधिकारी
अनिमेष नेतामउपायुक्त, धमतरी
विजय सेन शर्माउपायुक्त, महासमुंद
अरविंद कुमार पटेलसहायक आयुक्त
प्रमोद नेतामसहायक कमिश्नर
रामकृष्ण मिश्रासहायक आयुक्त
विकास गोस्वामीसहायक आयुक्त
इकबाल खानजिला आबकारी अधिकारी
नीतिन खंडूजासहायक अधिकारी
मंजूश्री कसेरजिला अधिकारी
अशोक कुमार सिंहजिला अधिकारी
मोहित जायसवालजिला अधिकारी
रविश तिवारीसहायक आयुक्त
सोनल नेतामसहायक आयुक्त

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में बाढ़ का अलर्ट जारी, सरगुजा-बिलासपुर में अगले 5 दिन वज्रपात के साथ अति भारी बारिश की संभावना

पूरक चालान और कोर्ट की कार्यवाही

अब जबकि मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी आबकारी अफसरों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति पर मिल चुके हैं, ईओडब्ल्यू कोर्ट में पूरक चालान (supplementary charge sheet) दाखिल करने जा रही है। आज 5 जुलाई की पेशी के बाद मामले में कोर्ट की प्रतिक्रिया और संभावित गिरफ्तारी पर सबकी नजर टिकी होगी।

ये भी पढ़ें:  CG JE Recruitment: BE डिग्रीधारकों के लिए हाईकोर्ट का राहत भरा फैसला, नौकरी से बाहर करने वाले नियम को किया निरस्त

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article