Advertisment

Swine Flu in CG: छत्‍तीसगढ़ में मिले स्‍वाइन फ्लू के 16 संदिग्ध, प्रदेश में अब तक मिल चुके 19 पॉजिटिव, जानें कैसे फैल रहा ये

Swine Flu in CG: छत्‍तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ-साथ राजधानी रायपुर में भ स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।

author-image
Aman jain
Swine Flu in CG

Swine Flu in CG

Swine Flu in CG: छत्‍तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ-साथ राजधानी रायपुर में भ स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार को स्वाइन फ्लू के 16 संदिग्ध मरीज मिले हैं। उनके स्वाब का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है।

Advertisment

रायपुर में अब तक 1 पॉजिटिव मरीज मिला है। राज्य में 19 केस दर्ज किए गए हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या को देखकर अंबेडकर अस्पताल के पेइंग वार्ड को आइसोलेशन कर उसे स्वाइन फ्लू पीड़ितों के लिए रिजर्व कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इसमें एक मरीज अभी भी भर्ती है। अस्पताल प्रशासन ने मेडिसिन और टीबी एंड चेस्ट विभाग को अलर्ट कर दिया है। अभी सभी संदिग्ध मरीज टीबी एंड चेस्ट विभाग ही ट्रांसफर कर रहा हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828671101053870448

प्राइवेट हॉस्पिटल में भी आ रहे केस

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रायपुर के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के एक या दो मरीज भर्ती हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसकी कोई पुष्‍टी नहीं की है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण विंग के अफसरों के अनुसार अभी तक रायपुर में केवल एक ही मरीज के स्वाब में स्वाइन फ्लू के वायरस मिले हैं। प्रदेश में 19 मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू का पहला केस जुलाई में सामने आया था।

Advertisment

कैसे फैलता है स्‍वाइन फ्लू

आप भी जान लीजिए कि स्‍वाइन फ्लू कैसे फैलता है। जिससे आप स्‍वंय को और अपने परिवार को सेफ रख सकते हैं। आपको बात दें कि पीड़ित व्यक्ति की छींक या उसके करीब जाने से सांस के जरिये ये दूसरे के संपर्क में आने से ये आपको संक्रमित करता है।

पीड़ित व्यक्ति को हमेशा मास्क लगाकर रखना चाहिए। इसके अलावा हाथ सेनेटाइज करते रहना भी बेहद जरूरी है। संक्रमित व्यक्ति का हाथ अक्सर नाक और मुंह को छूता है जिससे वायरस हाथ पर भी आ जाते हैं। ऐसी हालत में हाथों से चीजें छूने पर उसमें वायरस ट्रांसफर होने का खतरा ज्‍यादा होता है।

स्‍वाइन फ्लू से बचने के उपाय

स्वाइन फ्लू से बचने के तरीके भी कोरोना की तरह ही है। संक्रमित के करीब जाने के पहले आपको मास्क का उपयोग करना चाहिए। इस मौसम में सर्दी-जुकाम पूरी तरह से फैल रहा है। इसे साधारण न मानें और सर्दी-जुकाम पीड़ितों के करीब न जाएं। इसके अलावा अभी भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। भीड़ में जाएं तो मास्क लगाकर जाएं। कुछ भी खाने पीने से पहले अपने हाथो को साफ पानी से धो ले यो सेनेटाइजर का यूज करें।

Advertisment

स्‍वाइन फ्लू के लक्षण

आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण सामान्य सर्दी और खांसी से शुरू होते हैं। एक-दो दिन सर्दी रहने के बाद खांसी फर सिर और हाथ-पांव में दर्द शुरू हो जाता है। ऐसी हालत में आपके बुखार की स्थिति तेजी से बदलती है। आपको खांसी इतनी ज्यादा होती है कि सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। अगर आपके साथ या किसी परिवार के सदस्‍य के साथ हो तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। तुरंत डॉक्‍टर को दिखाएं।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर: आयुष्‍मान से इलाज की लिमिट होगी दोगुनी, सामान्‍य परिवारों को भी मिलेगा ये फायदा, जानें डिटेल

raipur news chhattisgarh news CG hindi news CG news cg cm cm sai CG Ayushman News Ayushman money double Ayushman News Raipur Ayushman news Swine Flu in CG 16-suspected-cases-of-swine-flu swine-flu-found CG Swine Flu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें