CG 10th-12th Board Exam: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. विभाग ने इसी साल फरवरी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में 2 बार आयोजित करने का फैसला किया था. अब बोर्ड के सचिव ने टाइम टेबल जारी कर दिया है.
जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में दो अवसर प्रदान किया जाना है. इसमें वे सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हों.ऐसे सभी छात्र जो पूरक श्रेणी है, अनुत्तीर्ण है या उत्तीर्ण है, लेकिन श्रेणी सुधार के लिए इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं.
इस तारीख से पहले भरें आवेदन
विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 21.06.2024 से 30.06.2024 तक और विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 01.07.2024 से 02.07.2024 तक तिथि निर्धारित की गई है. छात्र स्कूल शिक्षा विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाकर आवेदन भर सकते हैं.
इस साल फरवरी में जारी किया गया था आदेश
बता दें कि दो परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने फरवरी में आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि प्रथम मुख्य परीक्षा मार्च में और द्वितीय मुख्य परीक्षा जून जुलाई में आयोजित की जायेगी. द्वितीय परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पात्र प्रथम परीक्षा में पंजीकृत छात्र ही होंगे.
लेकिन विषय परिवर्तन मान्य नहीं होगा. प्रथम परीक्षा के बाद द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को दोबारा आवेदन भरना होगा. उत्तीर्ण छात्र अंक सुधार एक विषय, दो विषय या अधिक विषय में परीक्षा आवेदन भर सकते हैं. इनमें द्वितीय परीक्षा में वे छात्र भी सम्मिलित हो सकते है जो प्रथम परीक्षा में परीक्षा आवेदन फार्म भरने के बाद अनुपस्थित रहे हों.
यह भी पढ़ें: रायपुर में मॉब लिंचिंग को लेकर मुस्लिम समाज का फूटा गुस्सा: बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन