'Chhatriwali': कंडोम टेस्टर के किरदार में नजर आएगी रकुल ! इस दिन ‘जी5’ पर रिलीज होगी फिल्म

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अभिनीत ‘छतरीवाली’ 20 जनवरी को ‘जी5’ पर रिलीज होगी। 'स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म' ने बुधवार को यह घोषणा की।

'Chhatriwali': कंडोम टेस्टर के किरदार में नजर आएगी रकुल ! इस दिन ‘जी5’ पर रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। 'Chhatriwali अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अभिनीत ‘छतरीवाली’ 20 जनवरी को ‘जी5’ पर रिलीज होगी। 'स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म' ने बुधवार को यह घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा किया गया है, इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।

20 जनवरी से केवल जी5 पर

आपको बताते चलें कि,  ‘जी5’ ने ट्वीट कर कहा, “उपस्थित महोदया! ‘छतरीवाली’ की कक्षा में भाग लेने के लिए अपनी समय सारिणी बना लीजिए, 20 जनवरी से केवल जी5 पर ” हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में रकुल के साथ अभिनेता सुमीत व्यास भी हैं।

[video width="480" height="600" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/LeE-IbaYZOjNRmFY.mp4"][/video]

जानिए क्या है फिल्म की कहानी

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेरोजगारी की चपेट में आने के बाद कंडोम टेस्टर बन जाती है, मगर यह ऐसा सीक्रेट है, जिससे वो पर्दा नहीं उठा सकती। इस फिल्म का निर्देशन तेजस विजय देवस्कर ने किया है। वहीं पर इस फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका है जिसे एक्ट्रेस रकुल ने शेयर किया था जिसमें रकुल के हाथों में ह्यूमन एनॉटमी दिखाने वाला पोस्टर है, जिस पर इंसानों के अंग और डीएनए की आकृतियां बनी हुई हैं। रकुल ने यह पोस्टर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- जमाना बदल रहा है तो हमारी सोच भी तो बदलनी चाहिए। इसके साथ वर्ल्ड एड्स डे हैशटैग भी लिखा है। सुमीत व्यास रकुल के साथ लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article