Chhath Puja 2021: राष्ट्रपति कोविंद ने छठ पूजा पर लोगों को दी बधाई, कही यह बात..

Chhath Puja 2021: राष्ट्रपति कोविंद ने छठ पूजा पर लोगों को दी बधाई, कही यह बात.. Chhath Puja 2021: President Kovind congratulated the people on Chhath Puja, said this ..

Chhath Puja 2022 : उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ समाप्त हुआ छठ पर्व

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को छठ पूजा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार सूर्य देव और प्रकृति के साथ हमारे संबंधों की एक अनूठी अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति ने कहा कि छठ पूजा देश में मनाए जाने वाले सबसे पुराने त्योहारों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका महत्व डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने में निहित है। श्रद्धालु दिन के दौरान कठोर उपवास करने के बाद त्योहार की समाप्ति पर नदियों और तालाबों के पानी में पवित्र स्नान करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह त्योहार सूर्य देव और प्रकृति के साथ हमारे संबंधों की अनूठी अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति ने भारत और विदेशों में रहने वाले सभी देशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे शाश्वत संबंधों को मजबूत करे जिससे हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलेगी।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article