Chhatarpur: देसी कट्टे के साथ बागेश्वर धाम परिसर में घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhatarpur: देसी कट्टे के साथ बागेश्वर धाम परिसर में घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिसर में एक युवक को देसी कट्टा और कारतूस के साथ घूमते देखा गया। हालांकि, समय रहते भक्तों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें... Current Affairs 2023: NATO Plus क्या है ? क्या भारत बनेगा इसका सदस्य ?

देसी कट्टे के साथ परिसर में घुसा शख्स गिरफ्तार

मामले में जानकारी देते हुए एसपी अमित सांघी ने बताया कि रज्जान खान (44) नाम के युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है। आरोपी मध्य प्रदेश के शिवपुरी की इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार, रज्जन खान नाम के शख्स को सबसे पहले श्रद्धालुओं ने छत्तरपुर में बागेश्वर धाम परिसर में परिक्रमा मार्ग में देखा था। उसके हाथ में देसी कट्टा था। हाथ में बंदूक लिए घूम रहे युवक को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद कुछ भक्तों ने पुलिस को फोन किया और जल्द ही उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रज्जन खान के पास से 315 बोर का देसी पिस्टल निकला। उसके पास कुछ गोला बारूद भी था। वहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह बंदूक लेकर बागेश्वर धाम परिसर में क्यों घुसा था।

यह भी पढ़ें... WhatsApp Silence Unknown Callers :वॉट्सऐप का यह नया फीचर्स स्पैम कॉल की कर देगा छुट्टी

बागेश्वर धाम प्रमुख को मिली हुई है Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा

अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। वहीं, बिहार में हुए धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के बाद आईपीएस और बिहार के पूर्व डीजी अरविंद पांडेय ने भी बागेश्वर धाम प्रमुख तो सुरक्षा देने की मांग की थी। धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें... MP RSS News: आरएसएस के कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों के शामिल होने पर कांग्रेस-भाजपा में वाकयुद्ध

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article