Chhatarpur Suicide Case: पहले वीडियो बनाया फिर सिर में गोली मारकर किया सुसाइड, भाई की मौत से डिप्रेशन में था

Chhatarpur Suicide Video Viral: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक युवक ने चचेरे भाई की मौत से आहत होकर सुसाइड कर लिया। राजेश मिश्रा नामक युवक ने एक होटल में खुद को सिर में गोली मार ली।

bhopal ed raid Breaking-News

bhopal ed raid Breaking-News

हाइलाइट्स

  • भाई की मौत से आहत युवक ने सुसाइड किया
  • होटल के कमरे में खुद को मारी गोली
  • सुसाइड से पहले बनाया वीडियो वायरल

Chhatarpur Suicide Video Viral: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक युवक ने चचेरे भाई की मौत से आहत होकर सुसाइड कर लिया। राजेश मिश्रा नामक युवक ने एक होटल में खुद को सिर में गोली मार ली। युवक गोवा में जॉब करता था।
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बमीठा झांसी फोर लाइन पर 'हम होटल' का है। युवक ने मौत के पहले एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1980563936828354966

[caption id="attachment_918154" align="alignnone" width="925"]publive-image युवक राजेश मिश्रा, सुसाइड से पहले वीडियो बनाता हुआ।[/caption]

भाई की मौत से डिप्रेशन में था

जानकारी के मुताबिक राजेश मिश्रा (25) की बुआ के लड़के की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दोनों बचपन से ही साथ में रहे थे। राजेश बुआ के साथ रामनगर गांव में रहता था। वर्तमान में गोवा में काम करता था, देर रात होटल में रुकने के लिए आया था और मंगलवार, 21 अक्टूबर की सुबह उसने गोली मार कर सुसाइड कर लिया।

13 अक्टूबर को भाई की हुई थी मौत

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि एक सप्ताह पहले 13 अक्टूबर को उसके भाई धीरेंद्र अर्जरिया की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जिसके डिप्रेशन में आकर राजेश मिश्रा ने सिर में गोली मारकर सुसाइड किया है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच की जारी है। युवक के द्वारा बनाए गए वीडियो की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  MP News: छतरपुर की महिला TI ने बुजुर्गों संग मनाई दिवाली, घर-घर जाकर बांटी पूजन सामग्री और पटाखे

Bhind Dalit Pitai: भिंड में दलित ड्राइवर से अमानवीयता: मारपीट और पेशाब पिलाने का आरोप, दो आरोपी हिरासत में लिए

Bhind Dalit Pitai

Bhind Dalit Pitai: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दलित समुदाय के एक ड्राइवर के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। ड्राइवर ने दो युवकों पर उसे बंधक बनाने, बुरी तरह पीटने और जबरन पेशाब पिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article