छतरपुर में जंजीर से बंधे मिले शव: युवक-युवती को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Chhatarpur News: छतरपुर में जंजीर से बंधे मिले शव, युवक-युवती को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Chhatarpur-News

Chhatarpur News: छतरपुर जिले से हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है, जहां युवक-युवती के शव पेड़ से जंजीर से बंधे मिले हैं। दोनों को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। घटना लवकुशनगर के तालाब के पास का है।

SDOP नवीन दुबे के मुताबिक, युवती की पहचान अभिलाषा उम्र 26 साल के रूप में हो चुकी है। युवती लवकुश नगर की रहने वाली है और युवक गौरीहार क्षेत्र के खड्डी गांव का रहने वाला है। अभिलाषा शनिवार 17 अगस्त से लापता थी।

युवती के 2 बच्चे, ससुराल में विवाद के बाद आई थी मायके

आपको बता दें कि अभिलाषा की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। वह ससुराल में विवाद होने के बाद अपने मायके लवकुशनगर आई थी।

वह शनिवार 17 अगस्त को बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी। देर रात तक नहीं आने के बाद परिजनों ने अभिलाषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुरुआती तौर पर मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।

मां ने इस नाम के युवक पर जताया शक

पुलिस के मुताबिक, युवती की मां ने आज यानी कि रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि मेरी बेटी गौरिहार थाना इलाके (Chhatarpur News) के खड्डी गांव के रहने वाले युवक छोटू मिश्रा उम्र 26 साल से बात करती थी। हो सकता है छोटू मिश्रा मेरी बेटी को ले गया हो।

ये खबर भी पढ़ें: छतरपुर में कट्टे की नोंक पर लूट: गुटखा व्यापारी से 10 लाख झपटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article