/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lokayukta-Caught-Woman-Sarpanch.webp)
Lokayukta Caught Woman Sarpanch
Lokayukta Caught Woman Sarpanch: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ामलहरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामटोरिया की सरपंच बबली आदिवासी और सुनील आदिवासी को लोकायुक्त सागर (Chhatarpur Crime News) की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता महेंद्र प्रताप लोधी ने बताया कि उनके दादा के नाम पर स्वीकृत हुआ कपिलधारा कूप 2 लाख 87 हजार में स्वीकृति (Sarpanch Taking Bribe) हुआ था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849745133530759391
बिलों के भुगतान के लिए सरपंच बबली आदिवासी और सुनील आदिवासी ने 15 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। शुक्रवार सुबह लोकायुक्त टीम ने उन्हें 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
रिश्वत के हाथ हुए लाल
महिला सरपंच बबली आदिवासी के पति सुनील आदिवासी ने रिश्वत की राशि ली थी, जिसके चलते लोकायुक्त टीम ने जब उनके हाथों को धुलाया तो वे लाल रंग के हो गए।
लोकायुक्त निरीक्षक (Sarpanch Taking Bribe) रोशनी जैन ने बताया कि रामटौरिया की सरपंच बबली आदिवासी और उनके पति सुनील आदिवासी को भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल और CM ने किया शिक्षकों को सम्मानित: 54 लाख स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर किए 324 करोड़, यहां हुआ कार्यक्रम
अरोपी ने घर पर ली रिश्वत (Lokayukta Caught Woman Sarpanch)
आरोपी ने शिकायतकर्ता से अपने घर पर ही रिश्वत (Chhatarpur News) की राशि ली थी। इसी दौरान लोकायुक्त ने छापा मारा और उन्हें रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई के समय लोकायुक्त सागर की निरीक्षक रोशनी जैन, पीएस बेन, और अन्य लोकायुक्त स्टाफ मौके पर मौजूद थे।
लोकायुक्त में ऐसे करें शिकायत
शिकायत पत्र लिखें: शिकायत पत्र में आप जिस व्यक्ति या विभाग के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं उसका उल्लेख करें। शिकायत का संक्षिप्त विवरण दें और आपके पास उपलब्ध किसी भी सबूत का उल्लेख करें।
शिकायत पत्र को विधिवत हस्ताक्षरित और सत्यापित करें: शिकायत पत्र को आपके हस्ताक्षर और एक गवाह के हस्ताक्षर के साथ सत्यापित किया जाना चाहिए।
शिकायत पत्र को लोकायुक्त कार्यालय में जमा करें: आप शिकायत पत्र को व्यक्तिगत रूप से, डाक द्वारा या ईमेल द्वारा जमा कर सकते हैं।
अगर आपसे कोई सरकारी कर्मचारी किसी काम के लिए रिश्वत की मांग करता है। ऐसी स्थिती में आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से एंटी करप्शन यूनिट के टोल फ्री नंबर 1064 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करानी होगी।
वहीं आप चाहें तो अपने राज्य के लोकायुक्त ऑफिस में भी इस बात की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आप राज्य की हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पिता ने कराया अपने बेटे का मर्डर: किराए के शूटर्स को दी 50 हजार रुपए में सुपारी, जानें क्या है पूरा मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें