MP Crime News: छतरपुर में IAS तपस्या परिहार को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचा टीचर, CEO ने किया पुलिस के हवाले

MP Crime News: छतरपुर में IAS तपस्या परिहार को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचा टीचर, CEO ने किया पुलिस के हवाले

MP Crime News: छतरपुर में IAS तपस्या परिहार को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचा टीचर, CEO ने किया पुलिस के हवाले

हाइलाइट्स

  • CEO को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचा टीचर
  • CEO ने फोन कर पुलिस के हवाले किया
  • चुनाव में ड्यूटी न करने पर किया था सस्पेंड

छतरपुर। MP Crime News: जिले में जिला पंचायत सीईओ के पद पर IAS तपस्या सिंह परिहार को शिक्षक विशाल अस्थाना को रिश्वत देना महंगा पड़ गया। चुनाव के समय ड्यूटी न करने के मामले में  जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था।

[caption id="attachment_297521" align="alignnone" width="859"]publive-imageजिला पंचायत सीईओ IAS तपस्या सिंह परिहार [/caption]

इस मामले में आज जिला पंचायत छतरपुर कार्यालय में जब तपस्या सिंह परिहार अपने कार्यालय में बैठी हुई थी। इस समय एक आरोपी शिक्षक आवेदन लेकर गया। जिसके साथ एक लिफाफा भी लिए था, उसने CEO मैडम को 50,000 की रिश्वत देने की पेशकश की, लेकिन मैडम ने इनकार करते हुए कोतवाली टीआई को फोन किया और पुलिस को बुला कर गिरफ्तार करा दिया।

[caption id="attachment_297520" align="alignnone" width="859"]publive-imageआरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने में ले जाती हुई पुलिस [/caption]

चुनाव के दौरान निलंबित हुआ था शिक्षक

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सटई संकुल क्षेत्र के ग्राम कुपिया में स्थित माध्यमिक शाला में शिक्षक है। विधानसभा चुनाव के दौरान विशाल अस्थाना लगातार अपनी ड्यूटी से गायब था। चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में भी हिस्सा नहीं लिया, जिसके कारण कलेक्टर संदीप जीआर ने उसे निलंबित कर दिया गया था। विशाल अस्थाना तभी से निलंबित था और अपनी बहाली के लिए लगातार कोशिश कर रहा था

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article