भोपाल। सोमवार को प्रदेश में Chhatarpur Accident तीन बड़े हादसे हो गए। जहां 6 लोगों की मौत हो गई। छतरपुर के बांदा नरेनी रोड पर एक पेड़ से कार टकराने से चार लोगों की और एक कॉलेज की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं उज्जैन में भी एक स्कूल के बच्चों को ले जा रही है बच्चों से भरी मैजिक पलटने से ड्रायवर की मौत हो गई थी।
परीक्षा देने आए थे छात्र —
आपको बता दें छतरपुर कॉलेज में छात्र बीए सेकेंड ईयर का पेपर देने आए थे। जहां दीवार ढह गई। उसके नीचे दबकर 2 छात्रों की मौत हो गई। लवकुशनगर स्थित जेल रोड पर बने आरके कॉलेज के बगल में बनी दीवार ढहने से ये हादसा हुआ।
दूसरे हादसा कार के पेड़ से टकराने से हुआ जिसमें एक मिनरल कंपनी में कार्यरत राकेश कुमार सिंह अपनी कार से वाराणसी से लौट रहे थे। हादसे में राकेश कुमार, पत्नी वंदना और सास की मौत हो गई। तो वहीं 8 वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।