Cheteshwar Pujara: 100वें टेस्ट पर पुजारा का सम्मान, AUS ने भी किया सलाम, देखें वीडियो

Cheteshwar Pujara: 100वें टेस्ट पर पुजारा का सम्मान, AUS ने भी किया सलाम, देखें वीडियो Cheteshwar Pujara: Pujara honored on 100th Test, AUS also saluted, watch video sm

Cheteshwar Pujara: 100वें टेस्ट पर पुजारा का सम्मान, AUS ने भी किया सलाम, देखें वीडियो

Cheteshwar Pujara . भारत के लिए टेस्ट खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। ऐसे में सोचिये अगर कोई खिलाड़ी भारत के लिए 100 वां टेस्ट खेल रहा हो तो वो मैच कितना स्पेशल होगा। टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट उनके लिए बड़ा ही स्पेशल होने वाला है। पुजारा का ये 100 वां टेस्ट मैच है। वह भारत की और से ऐसा कारनामा करने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन गए है। दिल्ली टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा का सम्मान किया गया, टीम इंडिया के लीजेंड सुनील गावस्कर ने उन्हें स्पेशल कैप सौंपी। इतना ही नहीं ऑस्ट्रलिया खिलाड़ी भी उनका सम्मान करते हुए नजर आए।

गावस्कर ने कही ये बात

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि वह कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के शानदार उदाहरण हैं। पुजारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन गए। भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य स्तंभ पुजारा ने टीम के अपने साथियों और परिजनों के सामने गावस्कर से विशेष कैप हासिल की। भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैच खेलने वाले गावस्कर ने कहा,‘‘ आपका 100 टेस्ट मैच के क्लब में स्वागत है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनो और दिल्ली में एक और जीत की नींव रखो।’’

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पुजारा ने भारतीय टीम की खातिर अपने शरीर की भी परवाह नहीं की । उन्होंने कहा,‘‘ जब आप बल्लेबाजी के लिए जा रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे आप भारतीय ध्वज साथ में लेकर जा रहे हो। आप भारत की खातिर अपना शरीर दांव पर लगा देते हो।’’ गावस्कर ने कहा,‘‘ आपने अपने शरीर पर कई गेंदे झेली हैं और आपने गेंदबाजों को आपका विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करवाई।

आपका प्रत्येक रन भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा। आप कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के आदर्श रहे हो।’’ पैंतीस वर्षीय पुजारा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन और 19 शतक शामिल हैं। पुजारा ने गावस्कर से कहा,‘‘ आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे प्रेरित किया। जब मैं छोटा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article