/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/12-124.jpg)
image source: @ipl
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का 7वां मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई में खेला जाएगा। चेन्नई का इस सीजन का यह तीसरा मैच है, जबकि दिल्ली के लिए यह दूसरा मैच होगा। दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है।
दोनों टीम में है सबसे महंगे खिलाड़ी
गौरतलब है कि, सीएसके (CSK) में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें एक सीजन के लिए टीम करीब 15 करोड़ रुपए दे रही है। धोनी के बाद केदार जाधव का नाम है महंगे खिलाड़ियों में शामिला है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। ये बी सीएसके टीम की तरफ से ही खेल रहे हैं। वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो दिल्ली में ऋषभ पंत जिन्हें टीम 15 करोड़ का भुगतान कर रही है।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच
बात अगर चेन्नई की करें तो उसने पिछले 5 मुकाबलों में 4 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच दुबई में यह पहला मैच होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us