CSK VS RR: राजस्थान के सामने नहीं चले चेन्नई के धुरंधर, जयपुर में हारी CSK

CSK VS RR: राजस्थान के सामने नहीं चले चेन्नई के धुरंधर, जयपुर में हारी CSK CSK VS RR: Chennai did not run in front of Rajasthan, CSK lost in Jaipur

CSK VS RR: राजस्थान के सामने नहीं चले चेन्नई के धुरंधर, जयपुर में हारी CSK

CSK VS RR: आईपीएल 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। जयपुर में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में संजू की राजस्थान ने धोनी की चेन्नई को 32 रन से मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जयसवाल के 77 रन और अंत में जुरैल के 34 रन की पारी की बदौलत बोर्ड पर 202 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायकवाड़ के 47 रन और दुबे के 52 रन की शानदार पारी के बावजूद सीएसके 170 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ रॉयल्स अंक तालिका में चेन्नई को पीछे छोड़ नंबर-1 स्थान पर आ चुकी है।

जयसवाल ने खेली जबरदस्त पारी

[caption id="attachment_213595" align="alignnone" width="1235"]Yashasvi Jaiswal पारी के दौरान शॉट खेलते जयसवाल[/caption]

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला राजस्थान रॉयल्स के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी संजू एंड कंपनी को जयसवाल और बटलर ने जबरदस्त शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़ दिए। अच्छे लय में दिख रहे बटलर ने 4 चौको की मदद से 21 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं जयसवाल ने महज 43 गेंदों में 77 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले।

यह भी पढ़ें… Naxalite Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 10 जवान शहीद, जहां हुआ विस्फोट, वहां बन गया बड़ा गड्ढा

आखिर में ध्रुव जुरैल के 15 गेंदों में 34 रन और पडिक्कल के 13 गेंदों में 27 रन की बदौलत राजस्थान ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 202 रन ठोक दिए। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए, जबकि जडेजा और तीक्षणा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

गायकवाड़ और दुबे ने शानदार पारी खेली

[caption id="attachment_213596" align="alignnone" width="1321"]Shivam dube पारी के दौरान शिवम दुबे[/caption]

203 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी एंड कंपनी ने धीमी शुरूआत की। मैच में गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल थे। वहीं दुबे ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए 33 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्को की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

हालांकि, अंत में मोईन अली (23) और जडेजा (23) ने मैच को करीब लाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। राजस्थान ने 32 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही संजू की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें…Womens Cricket: महिला क्रिकेटरों की सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, देखिए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article