IPL 2023 Final: रिजर्व डे पर भिड़ंत को तैयार चेन्नई और गुजरात, अगर बारिश ने खलल डाला तो जानिए क्या होगा?

विवार, 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल को बारिश के कारण रिजर्व डे यानि अगले दिन के लिए टाल दिया गया था...

IPL 2023 Final: रिजर्व डे पर भिड़ंत को तैयार चेन्नई और गुजरात, अगर बारिश ने खलल डाला तो जानिए क्या होगा?

IPL 2023 Final: रविवार, 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल को बारिश के कारण रिजर्व डे यानि अगले दिन के लिए टाल दिया गया था। आज सोमवार, यानि 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबले खेला जाएगा। मैच के दौरान आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में क्या हो सकता है। आईए जानते है।

यह भी पढें... Wrestlers Protest: पूर्व IPS ने पहलवानों को लेकर कह दी ऐसी बात, पहलवान पूनिया ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि एक आईपीएल मैच को खत्म करने के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता है, जिसमें ब्रेक, टाइम आउट सब शामिल है। वहीं, आज रिजर्व डे के दिन मैच कराने के लिए 2 घंटे ज्यादा समय दिया जाएगा। अगर आज 21.40 बजे से पहले मैच शुरू हो जाता है तो फाइनल मुकाबला पूरे 20-20 ओवर का खेला जाएगा।

[caption id="attachment_222430" align="alignnone" width="1339"]GT VS CSK बारिश के कारण फाइनल मैच को रिजर्व डे के दिन तय कर दिया गया था।[/caption]

सुपर ओवर से भी हो सकता है फैसला

लेकिन 19.40 से आगे समय जाता है तो पारी के ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे। अगर आगे रात 21.56 बजे तक बारिश रूक जाती है तब भी 5-5 ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है। अगर यह भी संभव नहीं हो पाया तो चैंपियन टीम का निर्धारण सुपर ओवर से किया जाएगा। इसके लिए अधिकतम समय 00.50 तक की है।

गुजरात को माना जाएगा चैंपियन

वहीं, अगर सुपर ओवर होने वाले समय तक भी बारिश नहीं रूकी तो जो टीम लीग स्टेज में टेबल टॉपर है, उसे चैंपियन मान लिया जाएगा। यानि गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी।

जानिए मौसम का हाल

Accuweather के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक बारिश होने की सात फीसदी संभावना है। शाम 6 बजे बारिश की संभावना घटकर 5 फीसदी गै। शाम 7 बजे से दिन खत्म होने तक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। इस दौरान तापमान के 31 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। खेल के दौरान 90 फीसदी से अधिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है।

यह भी पढें... June Bank Holidays: जून में 12 दिन नहीं बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article