नई दिल्ली। सिनेमाघरों Chehre Movie में पिछले सप्ताह प्रदर्शित अपनी फिल्म ‘चेहरे’ के प्रचार के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘चेहरे’ शीर्षक वाली कविताएं पढ़ी हैं जो पांच वीडियो की श्रृंखला में आई हैं। अमिताभ ने इन वीडियो में विकास बंसल की किताब ‘चेहरे’ की कविताओं को अपनी आवाज दी है। यह किताब 70 कविताओं का संकलन है।
T 4014 – मुख वही, वस्त्र वही, चाल वही – ढाल वही … पर … शब्दों की पुकार नयी .. #Chehre se kiya tha vada… Nibhane mein laga hoon! 🎵https://t.co/fW1Z1HDFUK
Watch #Chehre in theatres now!#FaceTheGame
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2021
विद्युत चालित कैब सेवा ‘प्रकृति’ के Chehre Movie सह-संस्थापक और निदेशक बंसल की ये कविताएं बताती हैं कि कैसे विभिन्न परिस्थितियों में हमारे अलग-अलग ‘चेहरे’ सामने आते हैं। बच्चन ने इस किताब की पांच कविताओं को चुना और इसके वीडियो इंटरनेट पर ‘चेहरे पॉइम’ हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहे हैं।
T 4017 – Chehre Poem 3.0 .. ये लीजिए, एक और कविता ..#Chehre alag alag, har chehre ki alag fitrat hai… Koi chehre ko padhe bas, yeh chehre ki hasrat hai! 🎶#ChehrePoem – Watch #Chehre in theatres now!https://t.co/UVvXRwqmJT#FaceTheGame
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 2, 2021
हाल ही में उन्होंने एक ब्लॉग में बंसल Chehre Movie की तारीफ में लिखा था, ‘‘विकास की रचना के शब्द फिल्म के किरदारों से तालमेल रखते हों या नहीं, लेकिन उनका खास वज़ूद है… दरअसल फिल्म की कहानी या पटकथा से विकास अवगत नहीं थे फिर भी सही भावना पेश करना बड़ी उपलब्धि है..।’’ बंसल ने कहा, “ये कविताएं विभिन्न चेहरों को समर्पित हैं जो इंसान असली भावनाओं को छिपाने के लिए बनाते हैं। स्वयं बच्चन साहब ने कविता पाठ कर मेरा मान बढ़ाया है।’’
T 4010 – Happy to present the Curtain Raiser of the World’s first of it’s kind Single Shot Feature film ‘Iravin Nizhal’ (Shadow of the Night) created and crafted by Radhakrishnan Parthiban .. music rendered by The AR Rahman.https://t.co/w3vKjnYddb#IravinNizhal #CurtainRaiser
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 27, 2021