MP News: कूनो नेशनल पार्क में जल्द शुरु होगी चीता सफारी, प्रबंधन ने तैयार किया नक्शा

यहां पर पर्यटकों के लिए सफारी एरिया बनाने के लिए सेसईपुरा में कूनो नदी क्षेत्र को शामिल कर देश की पहली चीता सफारी विकसित की जाएगी।

MP News: कूनो नेशनल पार्क में जल्द शुरु होगी चीता सफारी, प्रबंधन ने तैयार किया नक्शा

शिवपुरी। जिले के कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही चीता सफारी की शुरुआत होने वाली है। यहां पर पर्यटकों के लिए सफारी एरिया बनाने के लिए सेसईपुरा में कूनो नदी क्षेत्र को शामिल कर देश की पहली चीता सफारी विकसित की जाएगी।

चीता सफारी का प्रस्ताव जू अथॉरिटी भेजा

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने मप्र शासन से सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद इसका नक्शा तैयार करा लिया है। इसके बाद चीता सफारी का प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी आफ इंडिया के पास भेजा गया है। जू अथॉरिटी की स्वीकृति के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके साथ ही एक इंटरप्रिटेशन सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। पर्यटक इसको घूमकर चीतों के विषय में जान सकेंगे ओर उनकां दीदार कर सकेंगे।

publive-image

180 हेक्टेयर में चीता सफारी बनेगा

साथ ही कूनो नेशनल पार्क में उपलब्ध विभिन्न जानवर, पक्षी आदि के विषय में भी पर्यटकों को बताया जाएगा। देश में 70 साल बाद चीतों को पुन: बसाने के साथ ही अब कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन एनटीसीए की देखरेख में पर्यटन पर भी फोकस करने जा रहा है। इसके लिए कूनो नेशनल पार्क के बाहर करीब 180 हेक्टेयर में चीता सफारी बनाने की तैयारी कर ली गई है। इसमें 130 हेक्टेयर वनभूमि और 50 हेक्टेयर राजस्व भूमि होगी।

publive-image

करीब 50 करोड़ रुपए होंगे खर्च

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन जल्द ही कलेक्टर से राजस्व भूमि देने के लिए पत्र भेजेगा। इस चीता सफारी प्रजोक्ट को तैयार करने में करीब 50 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। इसमें चीतों की सफारी के साथ ही इंटरप्रिटेशन सेंटर और चीता प्रशिक्षण केंद्र भी विकसित किया जा रहा है।

वन्यजीवों के बारे बताया जाएगा

हालांकि चीता सफारी प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं क्योंकि प्रोजेक्ट को आने में अभी समय लगेगा और अभी कागज कार्यवाही भी नहीं हुई पाई है। लेकिन कहीं ना कहीं चीतो को लेकर केंद्र सरकार जल्द ही चीता सफारी के प्रोजेक्ट से पर्यटको को चीतो के दीदार करा पाएगी और वन्यजीवों के बारे में भी बता पाएगी।

MP News: आज स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात, इन छात्रों को मिलेंगे 4500 रुपये, सबसे बड़े CM राइज स्कूल का होगा भूमि पूजन

Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल

MP Election 2023: क्या है कांग्रेस का मिशन 2023, 20 अगस्त को बड़ी बैठक में शामिल होंगे दिग्गज नेता

Karnataka News: कर्नाटक आबकारी विभाग ने जब्त की 25 करोड़ की बीयर, लैब टेस्ट में पाया गया था हानिकारक

Telangana News: शर्मिला की पदयात्रा इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article