Cheetah News: चीतों के आने के पहले ही एमपी में हुआ बड़ा बदलाव

Cheetah News: चीतों के आने के पहले ही एमपी में हुआ बड़ा बदलाव A big change happened in MP on the very first day of arrival of cheetahs

Cheetah News: चीतों के आने के पहले ही एमपी में हुआ बड़ा बदलाव

भोपाल। देश में चीतों के आने से पहले ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अब थानों में मौजूद 'बाइक पेट्रोलिंग ट्रूप' पूरे प्रदेश में 'चीता मोबाइल' के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्री की घोषणा यह बताती है कि सरकार प्रोजक्ट चीता को लेकर कितनी तैयारी में है। यहां हम बता दें कि  मध्य प्रदेश में कल शुक्रवार को चीते श्योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में पहुंच जाएंगे। नामीबिया से लाए जा रहे इन आठ चीतों के आने से पहले ही प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

इस बारे में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी जब कूनो पार्क में चीते को छोड़ेंगे तब पुलिस के सभी टू व्हीलर पेट्रोलिंग वाहन सायरन बजाकर चीता मोबाइल की शुरुआत करेंगे। सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता ही होता है, इसलिए पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन का नाम भी चीता मोबाइल रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब इन्हों चीतों की ही तरह चीता मोबाइल पेट्रोलिग वाहन भी तेज दौड़ेगी। चीतों को कुनों नेशनल पार्क में बसाए जाने और छोड़े जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वयं सीएम इस तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article