हाइलाइट्स
-
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ 4.3 करोड़ की ठगी
-
यह ठगी हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई ने की
-
साैतेले भाई ने कंपनी में हिस्सेदारी भी बढ़ाई
Hardik -Vaibhav Pandya: मुंबई इंडियस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik pabdya) और लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को करोड़ों रुपए का चूना लगा है।
आईपीएल -2024 के बीच यह हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Hardik-Vaibhav Pandya) से यह ठगी किसी और ने नहीं बल्कि उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या ने की है।
बहरहाल, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या (Hardik-Vaibhav Pandya) ने इसकी शिकायत इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) में की थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने ठगी करने वाले आरोपी सौतेले भाई वैभव पंड्या को गिरफ्तार भी कर लिया।
दोनों ही भाई इस समय आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
ठगी का आरोपी वैभव पंड्या, हार्दिक और क्रुणाल (Hardik-Vaibhav Pandya) का सौतेला भाई है।
साल 2021 में पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक-क्रुणाल) के साथ मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलिमर बिजनेस की एक कंपनी शुरू की थी।
इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40 फीसदी थी, जबकि वैभव की 20 प्रतिशत साझेदारी थी।
वैभव ने प्रॉफिट की राशि एक अन्य कंपनी में ट्रांसफर कर दी
पार्टनरशिप की शर्तों के मुताबिक, इस कंपनी से होने वाला मुनाफा हार्दिक, क्रुणाल और वैभव में पार्टनरशिप की हिस्सेदारी के हिसाब से बंटना था,
लेकिन आरोपी वैभव पंड्या ने कंपनी के मुनाफे का पैसा हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या (Hardik-Vaibhav Pandya) को देने की बजाय एक अलग कंपनी बनाकर उसमें प्रॉफिट की रकम को ट्रांसफर कर दिया।
हार्दिक- क्रुणाल को करीब 4.3 करोड़ का नुकसान
वैभव पंड्या द्वारा प्रॉफिट की राशि अलग बनाई कंपनी के ट्रांसफर करने से हार्दिक और क्रुणाल (Hardik-Vaibhav Pandya) बंधुओं को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने वैभव पंड्या को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024, GT vs LSG Match: लखनऊ की लगातार तीसरी जीत, गुजरात को 33 रन से हराया, यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
वैभव पंड्या पर षडयंत्र का आरोप
जानकरी के मुताबिक हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Hardik-Vaibhav Pandya) के सौतेले भाई वैभव पंड्या पर आरोप है।
जिसमें कहा कि वैभव ने हमें बताए बिना उसी फील्ड में काम करने वाली एक अलग फर्म बनाई।
इस तरह वैभव पंड्या ने बिजनेस के समझौते का उल्लंघन किया।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 SRH vs PBKS Match: हैदराबाद की तीसरी जीत, नीतीश रेड्डी का ऑलराउंड प्रदर्शन
वैभव ने चुपके से फर्म में प्रॉफिट का हिस्सा भी बढ़ाया
एक इंग्लिश अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा करने से फर्म के प्रॉफिट में कमी आई, जिससे कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
इसी बीच वैभव पंड्या ने चुपके से फर्म में अपना हिस्सा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत कर लिया।
इससे दोनों क्रिकेटर भाइयों को बड़ा नुकसान हुआ।