हाइलाइट्स
-
कई किस्तों में जमा करा लिए 36 लाख
-
और ज्यादा हेल्थ खराब करने दी धमकी
-
नौकरी, घर में शांति लाने देता था झांसा
Bilaspur CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हवन कराने का झांसा देकर एक युवक ने ठगी की है। ठग ने हवन के लिए 36 लाख रुपए की ठगी की।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ठग आशीष त्रिपाठी को प्रयागराज से अरेस्ट किया है।
बता दें कि पीड़ित की शिकायत के बाद बिलासपुर (Bilaspur CG Crime News) पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से एक शातिर ठग को धर-दबोचा है। आशीष त्रिपाठी नाम का ये ठग हवन और पूजन के नाम पर लोगों से ठगी करता था।
प्रयागराज से किया ठग को अरेस्ट
बिलासपुर (Bilaspur CG Crime News) के इस चौकाने वाले ठगी के मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सरकंडा थाना और एसीसीयू की टीम गठित की गई। टीम को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
जहां लोकल पुलिस की मदद ली गई और आरोपी ठग आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी को हिरासत में लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं।
ऑनलाइन हवन-पूजन का झांसा
आरोपी ठग लोगों को घर में शांति, अच्छी नौकरी और स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा (Bilaspur CG Crime News) देता था।
लोगों को इनका लाभ दिलाने का कहकर ऑनलाइन हवन-पूजन कराने की बात कहता, झांसा देता था और ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की है।
आरोपी ने ऐसे झांसे में लिया
दरअसल, सोनगंगा कॉलोनी सरकण्डा निवासी महिला ने बीते 10 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब रहने के कारण वह अपने स्वास्थ्य संबंधी ज्योतिषी की जानकारी चाहती थी।
जानकारी के लिए उसने गूगल के माध्यम से हनुमन्त निकेतन डॉट काम साइट में जाकर जानकारी सर्च की। जिस पर मोबाइल नंबर 9519248866 से कॉल आया और बोला गया, कि हवन पूजन के नाम पर 3350 रुपए आशीष त्रिपाठी नामक व्यक्ति के खाता में जमा करें।
इस तरह की किस्तों में ठगी
पीड़ित (Bilaspur CG Crime News) महिला ने आशीष त्रिपाठी के खाते में 3350 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद में अलग-अलग तिथियों में सम्पर्क कर हवन-पूजन एवं दान दक्षिणा, गौदान, विन्ध्यवाशिनी दान, मारन क्रिया दान, बंधक क्रिया दान, सुरक्षा कवच दान जैसे अनेक प्रकार के हवन-पूजन दान क्रिया के नाम पर अलग-अलग किस्तों में करीब 36,73,000 रुपए की ठगी की।
इसके बाद भी पैसों की मांग कर रहा था, और पैसा न देने पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने की बात कह रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: CM Jandarshan Update: गुरुवार को सीएम निवास पर नहीं होगा जनदर्शन, आज बीजेपी का Help Center भी रहेगा बंद
पूजा पाठ कराने का देता था झांसा
एएसपी ACCU बिलासपुर अनुज कुमार ने जानकारी दी कि मामले में रिपोर्ट (Bilaspur CG Crime News) दर्ज कर सरकंडा थाना व एसीसीयू की टीम प्रयागराज रवाना हुई।
जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पुछताछ की। उसने बताया, कि वह लोगों को घर पर शांति, अच्छी नौकरी, स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन हवन-पूजा पाठ कराने का झांसा देता था और ठगी करता था। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई कर रही है।