Cheapest Gold: यहां बेहद सस्ता मिल रहा सोना ! जानिए 24 कैरेट वाला सोना खरीदने में कितने चुकाने होगें रूपए

Cheapest Gold: यहां बेहद सस्ता मिल रहा सोना ! जानिए 24 कैरेट वाला सोना खरीदने में कितने चुकाने होगें रूपए

Dubai Gold Rate Today: शादियों के सीजन में अक्सर हर कोई सोना खरीदते है जहां पर महंगाई के चलते इसे खरीद पाना मुश्किल होता है। क्या आपको पता है अगर आप भी सस्ता सोना खरीदना चाहते है तो आपको दुबई में कम खर्चे में सोना मिल सकेगा। दुबई में भारत के मुकाबले 24 कैरेट का सोना 1000 रूपये से कम कीमत में मिल रहा है।

जाने दुबई में सोने कीकीमतें (दिरहम और रुपये में जानें) 

दुबई में 24 कैरेट वाला सोना 217.25 दिरहम (UAE की करेंसी) पर मिल रहा है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 4892.13 रुपये  प्रति ग्राम पर है. वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2172.50 दिरहम में मिल रहा है. भारतीय करेंसी में लेने पर आपको इसी सोने के लिए 48295.19 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे. इस लिहाज से ये सोना भारतीय करेंसी में लेने की बजाए सस्ता पड़ेगा।

कितने कैरेट सस्ता मिलता है सोना

आपको बताते चले कि, दुबई में 22 कैरेट वाला सोना 201 दिरहम प्रति 1 ग्राम यानी भारतीय रुपये में 4526.57 रुपये प्रति 1 ग्राम के दाम पर मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 2010 दिरहम यानी 45265.66 रुपये में खरीद पाएंगेष

भारत में कितना महंगा है सोना

आपको बताते चलें कि, भारत में आज सोना खरीदना महंगा हो गया है क्योंकि इसके पिछले ट्रेडिंग सेशन से इसमें 130 रुपये की तेजी आई है. भारत में एमसीएक्स पर सोना 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 54430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article