IRCTC Kashmir Tour Package: सस्ते में कश्मीर घूमने का बढ़िया चांस, सस्ती फ्लाइट टिकट के साथ फ्री में होगा रहना और खाना

IRCTC Kashmir Tour Package: सस्ते में कश्मीर घूमने का बढ़िया चांस, सस्ती फ्लाइट टिकट के साथ फ्री में होगा रहना और खाना, आज ही करें बुक

IRCTC-Kashmir-Tour-Package

IRCTC-Kashmir-Tour-Package

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. सर्दियों के मौसम में हर कोई कश्मीर की सैर करना चाहता है. अगर आप भी कश्मीर की वादियों का मजा उठाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का कश्मीर पैकेज बुक कर सकते हैं.

त्रिवेंद्रम से "कश्मीर - धरती पर स्वर्ग" उड़ान पैकेज के साथ कश्मीर की खासियतों और उसकी परंपराओं व संस्कृतियों का आनंद उठाएं. IRCTC, कोच्चि के साथ कश्मीर की सुंदरता को करीब से देखें.

कहते हैं न "अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है, तो वह यहीं है," ये जगह हर आने वाले पर जादू कर देती है. एक बार इस खूबसूरत स्वर्ग की यात्रा जरूर करें.

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Kashmir Tour Package)

पैकेज का नाम- कश्मीर - हेवन ऑन अर्थ एक्स त्रिवेंद्रम

डेस्टिनेशन कवर –गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, श्रीनगर

कितने दिन का होगा टूर – 5 रातें/6 दिन

मील प्लान– नाश्ता और रात का खाना

ट्रेवल मोड- फ्लाइट

आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.

IRCTC Kashmir Tour Package

ये भी पढ़ें:  स्टूडेंट्स जीत सकते हैं 1 लाख रुपए: मोबाइल पर होगा ऑनलाइन टेस्‍ट, भगवान कृष्‍ण से जुड़े आएंगे सवाल, जानें पूरी प्रोसेस

कितना लगेगा किराया 

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 41,720 रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 40,000 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39,420 रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया 

बता दें कि इस ट्रिप पर बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेकर  ट्रेवल करते हैं तो आपको 35,960 रूपए किराया देना होगा.

वहीं अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बिना बेड के ट्रेवल करते हैं तो आपको 3,150 रूपए किराया देना होगा.

मिलेगी ये सुविधा 

श्रीनगर में 3 रातों का होटल में ठहराव (ब्रेकफास्ट और डिनर सहित)।

पहलगाम में 1 रात का होटल में ठहराव (ब्रेकफास्ट और डिनर सहित)।

श्रीनगर में 1 रात का हाउसबोट में ठहराव (ब्रेकफास्ट और डिनर सहित)।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप के साइज के हिसाब से गाड़ी द्वारा ट्रेवल और घूमने की व्यवस्था (SIC बेसिस पर)।

आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं।

ड्राइवर भत्ता, टोल, पार्किंग और सभी लागू टैक्स।

ये भी पढ़ें: जमीन की खरीदी-बिक्री करने वालों के लिए खबर: कलेक्टर गाइडलाइन में बदलाव, अलग-अलग छोटे कृषि प्लॉट की गणना अब वर्गमीटर में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article