मध्यप्रदेश ऐतिहासिक धरोहरों से भरा पड़ा है. जिनका अपना महत्व है. इन्ही में से एक है मितावली की पहाड़ी. मुरैना से 30 किलोमीटर दूर स्थित इस पहाड़ी की तरफ हम जैसे ही बढ़ते हैं तो. रास्ते में खुले मैदान और कहीं चंबल के बीहड़ नजर आते हैं. जो अब खेतों में तब्दील होते जा रहे हैं. देखते ही देखते हम पहुंच जाते हैं. उस धरोहर के पास जिसे हमें समझना है और आपको बताना है।
सीजी रायपुर दामाखेड़ा आश्रम विवाद: पटाखा फोड़ने का बढ़ा विवाद, प्रदेश से जुटे कबीर पंथी, सुरक्षा में 800 जवान तैनात
CG Damakheda Ashram Controversy: छत्तीसगढ़ रायपुर, बलौदाबाजार के दामाखेड़ा कबीर पंथ आश्रम में पटाखे फोड़ने से उपजा विवाद थमा नहीं...