Advertisment

Chattisgarh Tourism: गुमनामी के अंधेरे में छुपा है बीजापुर में बसा ये नीलम सरई जलप्रपात, घनघोर जंगल में बना है 'C' आकार

Chattisgarh Tourism: गुमनामी के अंधेरे में छुपा है बीजापुर में बसा ये नीलम सरई जलप्रपात, घनघोर जंगल में बना है 'C' आकर

author-image
Manya Jain
Chattisgarh Tourism: गुमनामी के अंधेरे में छुपा है बीजापुर में बसा ये नीलम सरई जलप्रपात, घनघोर जंगल में बना है 'C' आकार

Chattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ अपनी जनजातियों, खानपान और पर्यटक स्थलों के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. छत्तीसगढ़ के हर राज्य में आपको कोई न कोई ऐसा स्थान मिल जाएगा. जो अपनी खूबसूरती और टूरिस्ट को आकर्षित करता है.

Advertisment

इसी तरह छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला नक्सली संगठन की सक्रियता के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी फेमस है. छत्तीसगढ़ राज्य अनोखी संस्कृति, कला और घने जंगलों के लिए जाना जाता है. आपको छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा जलप्रपात यानी झरने देखने को मिलेंगे.

Neelam Sarai Water Fall: तीन पहाड़ियों की चढ़ाई फिर है नीलम सरई, जन्नत है ये जगह! - CG Tourism Neelam Sarai waterfall of Bijapur is the best picnic spot of Chhattisgarh -

अगर आपको भी जंगल, झरने वाली टूरिस्ट जगह घूमना पसंद है तो आप  छत्तीसगढ़ नीलम सरई जलप्रपात घूमने का प्लान बना सकते हैं. आपको नीलम सरई जलप्रपात में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ मन की शान्ति भी मिलेगी.

सोशल मीडिया पर नीलम सरई जलप्रपात की तस्वीरें वायरल होने के बाद से यहां टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है.

Advertisment

Neelam Sarai Water Fall: तीन पहाड़ियों की चढ़ाई फिर है नीलम सरई, जन्नत है ये जगह! - CG Tourism Neelam Sarai waterfall of Bijapur is the best picnic spot of Chhattisgarh -

सौंदर्य का धरोहर नीलम सरई जलप्रपात

नीलम सरई जलप्रपात छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य का धरोहर है. यह जलप्रपात घने जंगलों और हरियाली के बीच स्थित है, जो पर्यटकों को एक अद्भुत दृश्य देखने का अलग ही मजा देता है.

समर में घूमने के ये 10 बेहतरीन जगह, बिल्कुल भी नहीं होगा गर्मी का एहसास | Cold Places in chhattisgarh: 10 best tourist places of Chhattisgarh | Patrika News

यहाँ की ठंडी और शुद्ध हवा, चारों ओर फैले हरियाली और पानी की गूंजती ध्वनि, मन को शांति और ताजगी से भर देती है. नीलम सरई जलप्रपात स्थानीय निवासियों और दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुकून देने वाले वातावरण के लिए जाना जाता है.

साथ ही हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ लगी होने की वजह से स्थानियों के लिए कमाई का अच्छा जरिया बन गया है.

कैसे पहुंचे नीलम सरई जलप्रपात

उसूर ब्लॉक स्थित नीलम सरई जलधारा हाल के वर्षों में सुर्खियों में आने के बाद बीजापुर के दर्शनीय स्थलों में यह सिरमौर बन चुका है. उसूर के सोढ़ी पारा से लगभग 7 किमी दूर तीन पहाड़ियों की चढ़ाई को पार कर नीलम सरई जलप्रपात तक पहुंचा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी

आप यहां पर जगदलपुर से बस के माध्यम से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा अगर आप फ्लाइट का सहारा लेते हैं तो आपको निकटतम हवाई अड्डा जगदलपुर पहुंचना होगा. बात करें ट्रेन की तो आप नजदीकी रेलवे स्टेशन दंतेवाडा से यहां पहुँच सकते हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें