Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. एनटीए यानि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बस्तर में जेईई परीक्षा आयोजित करने की इजाजत दे दी है.
एनटीए ने बस्तर को राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने के लिए उपयुक्त मानते हुए हरी झंडी दिखा दी है.छत्तीसगढ़ में पहले 4 परीक्षा केंद्र थे. जिसमें बस्तर शमी नहीं था लेकिन अब एनटीए के आदेश अनुसार बस्तर को भी सूची में सम्मिलित कर लिया गया है.
बस्तर के कलेक्टर ने इंजीनियरिंग कालेज पहुंचकर परीक्षा केंद्र की स्थिति का निरीक्षण किया है.
विद्यार्थियों को नहीं तय करनी 400-500 किमी की दूरी
बता दें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से बस्तर को राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने के लिए उपयुक्त मानते हुए हरी झंडी दिखा दी गई है।
इससे अब केंद्रीय स्तर की परीक्षा के लिए बस्तर के विद्यार्थियों को रायपुर-भिलाई जैसे शहर की 400-500 किमी की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
बस्तर में परीक्षा केंद्र की व्यवस्था नहीं होने और लंबी दूरी के कारण कई बार यहां के विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाते थे या लंबी यात्रा की थकान के बीच परीक्षा देने मजबूर हाेते थे।
संबधित खबर:
Chattisgarh News: फिर से शुरू हो सकती है मीसाबंदियो की पेंशन, सीएम ने किया आश्वस्त
बस्तर कलेक्टर ने बताई बड़ी उपलब्धि
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने बस्तर के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताते कहा कि इससे यहां के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय स्तर की परीक्षाओं में प्रवेश के अधिक अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया एनटीए ने अभियांत्रिकीय महाविद्यालय का निरीक्षण कर यहां आनलाइन परीक्षा के लिए कम्प्यूटर सिस्टम व मोबाइल नेटवर्क की स्थिति की जांच कर इसे उपयुक्त पाते हुए मान्यता दी है।
महाविद्यालय के करीब 175 कंप्यूटर सिस्टम को इसके लिए उपयुक्त पाया है। एनटीए के दूसरे चरण की समीक्षा के पहले 50-60 अतिरिक्त कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था एनटीए के मानकों के अनुरूप है.
जिसमें करीब 250 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र को तैयार कर लिया जाएगा। बस्तर संभाग के करीब 450 अभ्यर्थियों ने जेईई मेंस के लिए आवेदन पत्रक भरा है।
2022 में पहली बार मिली थी मान्यता
एनटीए की ओर से बस्तर के अभियांत्रिकीय महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाने वर्ष 2022 में पहली बार मान्यता मिली थी।
कामन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) में बस्तर के करीब 450 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
यहां परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं के स्तर को मानक अनुसार मानते हुए दूसरी बार एनटीए ने इसे केंद्र बनाने की सहमति दी है।
अन्य परीक्षाओं के बस्तर में होने की संभावना
एनटीए की मान्यता से राष्ट्रीय परीक्षाओं के विकल्प खुलेंगे। बस्तर में दूसरी बार होने जा रहे केंद्रीय स्तर की परीक्षा से अब यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के अधिक अवसर मिल सकतें हैं.
क्योंकि इससे केंद्रीय स्तर की अन्य परीक्षाओं के बस्तर में होने की संभावना को बल मिलेगा।
इससे पहले बस्तर के विद्यार्थियों को मेडिकल की परीक्षा नीट, एमबीए प्रवेश के लिए सीमैट, फार्मेसी परीक्षा जीपैट, कालेज यूनिवर्सिटी शैक्षणिक परीक्षा नेट, आईआईएफटी, जेएनयू, कृषि विश्वविद्यालय के आईसीएआर जैसी केंद्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई जाना पड़ता था।
इस वजह से कई विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाते थे।
ये भी पढ़ें:
Chattisgarh News: बस्तर में होगी पहली बार होगी जेईई परीक्षा,एनटीए ने दी मान्यता
Sam Bahadur Movie Review: लीजेंड्री शख्स की कहानी में जोश कम आया नजर, जानें कैसा है फिल्म का रिव्यू
MP-CG Exit Polls: पोल में कौन-कितना सटीक, कर्नाटक चुनाव में इतने प्रतिशत रहा था एक्यूरेसी रेट
UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड मेडिकल चयन बोर्ड ने 1,455 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन