छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस आज, दो चरणों में होगा राज्योत्सव कार्यक्रम, राहुल गांधी होंगे शामिल

Image credit: twitter @bhupeshbaghel
रायपुर: आज छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है। साथ ही कोरोना संक्रमण के बीच राज्योत्सव का कार्यक्रम होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तो दूसरे चरण के कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उईके शामिल होंगी। पहले चरण के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल 18.38 लाख किसानों के खातों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त डालेंगे।
इसके साथ ही सीएम मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 30 नगरीय स्लम एरिया में मोबाइल हॉस्पिटल सह लैबोरेटर की सौगात देंगे। इसके साथ ही 5 नए ट्राईबल टूरिस्ट रिसार्ट का ई लोकार्पण होगा। साथ ही सीएम राम वन गमन पर्यटन परिपथ और सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का ई भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना की भी शुरुआत होगी।
वहीं दूसरे चरण के कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उईके राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में शामिल होंगी, बता दें कि राज्यपाल वर्चुअल रुप से कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।