Chattisgarh encounter: पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

Chattisgarh encounter: पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर chattisgarh-five-lakh-rupees-reward-naxalite-killed-in-encounter

CG News: जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली कमांडर ढेर

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में एक कुख्यात नक्सली मार गिराया गया है। उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कई घटनाओं में कथित रूप से शामिल था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अरनपुर थाना क्षेत्र के बरगम गांव के पास जंगल में उस समय मुठभेड़ हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद एक नक्सली का शव मिला।

 एसपी के मुताबिक, मृतक की पहचान अर्जुन उर्फ लखमा सोडी (34) के तौर पर हुई है और उसके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। अधिकारी ने बताया कि सोडी माओवादियों की मलंगेर क्षेत्र समिति के प्रभारी मिलिशिया कमांडर के तौर पर सक्रिय था। वह हत्या, कत्ल की कोशिश, अपहरण समेत 13 मामलों में संलिप्त था। उन्होंने बताया कि मौके से एक पिस्तौल, पांच किलोग्राम का टिफिन बम, नक्सल वर्दी, बिजली के तार, तार कटर और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article