CM Baghel on illegal mining: अवैध खनन पर तत्काल एक्शन नहीं लेने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है

CM Baghel on illegal mining: अवैध खनन पर तत्काल एक्शन नहीं लेने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

 मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को निर्देश दिया है कि किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन नहीं होना चाहिए। किसी भी जिले से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

 बघेल ने कहा है कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नहीं होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।  अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं निगरानी करने का निर्देश दिया है।

 अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रसारित खबरों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस सबंध में खनिज विभाग के आला अफसरों को रेत माफियाओं पर सख्ती से लगाम लगाने का निर्देश दिया है।

खनन से राजस्व में नुकसान

बघेल ने कहा है कि जिलाधिकारी और एसपी अपने जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें और सख्ती से कार्रवाई कर रोक लगाएं।  उन्होंने कहा है कि राज्य को अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन से राजस्व में नुकसान उठाना पड़ रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहां रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें मिलती हैं, वहां खनिज विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमले से सतत रूप से नियमित रूप से निरीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा है कि इन कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रकरण तैयार किए जाए। परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई भी की जाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article