ChatGPT vs Grok: ChatGPT ने Grok को हराया! एआई शतरंज टूर्नामेंट में OpenAI का जलवा, Google तीसरे स्थान पर

ChatGPT vs Grok: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जब OpenAI के ChatGPT o3 मॉडल ने एलन मस्क की कंपनी xAI के Grok 4 को हराकर कागल (Kaggle) द्वारा आयोजित एआई शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

ChatGPT vs Grok: ChatGPT ने Grok को हराया! एआई शतरंज टूर्नामेंट में OpenAI का जलवा, Google तीसरे स्थान पर

हाइलाइट्स 

  • ChatGPT ने Grok को हराया
  • एआई शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया
  • फाइनल में Grok 4 की चूक

ChatGPT vs Grok: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जब OpenAI के ChatGPT o3 मॉडल ने एलन मस्क की कंपनी xAI के Grok 4 को हराकर कागल (Kaggle) द्वारा आयोजित एआई शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। यह टूर्नामेंट खास इसलिए था क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाले सभी मॉडल जनरल-पर्पज़ बड़े भाषा मॉडल (LLM) थे, जो विशेष रूप से शतरंज खेलने के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए थे।

टूर्नामेंट में किसने लिया हिस्सा?

कुल 8 बड़े भाषा मॉडल इस प्रतियोगिता में आमने-सामने आए, जिनमें OpenAI, xAI, Google, Anthropic और चीन की कंपनियां DeepSeek व Moonshot AI के मॉडल शामिल थे। गूगल का Gemini मॉडल तीसरे स्थान पर रहा और उसने OpenAI के ही एक अन्य मॉडल को हराया।

यह भी पढ़ें:Bsnl New Plan: BSNL का धमाकेदार ऑफर! सिर्फ इतने रूपये में 336 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio-Airtel को मिली कड़ी टक्कर

फाइनल में Grok 4 की चूक

मुकाबले की शुरुआत में Grok 4 ने बढ़त बना ली थी, लेकिन फाइनल में उसकी कई रणनीतिक गलतियां सामने आईं—खासकर क्वीन (रानी) को बार-बार खोना। इन गलतियों का ChatGPT o3 ने भरपूर फायदा उठाया और जीत अपने नाम कर ली शतरंज डॉट कॉम के लेखक पेड्रो पिन्हाटा ने कहा—"सेमीफाइनल तक लग रहा था कि Grok 4 को कोई नहीं रोक सकता," लेकिन फाइनल में उसका खेल दबाव में बिखर गया। वहीं ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा, जिन्होंने टूर्नामेंट की लाइव कमेंट्री की, ने भी माना कि Grok ने बार-बार गलतियां कीं, जबकि ChatGPT का खेल स्थिर और मजबूत रहा।

एलन मस्क का रिएक्शन

हार के बाद एलन मस्क ने इस नतीजे को हल्के अंदाज में लिया और कहा कि Grok का अच्छा प्रदर्शन महज एक “साइड इफेक्ट” था, क्योंकि xAI ने शतरंज के लिए खास तैयारी नहीं की थी। हालांकि, यह जीत OpenAI और मस्क की xAI के बीच चल रही AI प्रतिस्पर्धा को और तेज कर देती है। शतरंज लंबे समय से AI की क्षमता परखने का एक अहम तरीका रहा है। गूगल डीपमाइंड के AlphaGo जैसे विशेष एआई सिस्टम पहले भी मानव चैंपियनों को हरा चुके हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट की खासियत यह थी कि इसमें जनरल AI मॉडल परखे गए, न कि किसी खास शतरंज इंजन को।

Lucknow metro phase 1B: लखनऊ मेट्रो के नए फेज को मंजूरी, दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर

Lucknow metro phase 1B: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेट्रो रेल नेटवर्क को और विस्तार रूप देने के लिए मोदी कैबिनेट ने नए फेज की मंजूरी दे दी है। जिसके लिए कैबिनेट में 5801 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी है।  इसमें लखनऊ में 12 मेट्रो स्टेशन शामिल किए जाएंगे। बता दें कि यह लखनऊ मेट्रो का नया फेज 1B है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article